हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान ने हर किसी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। देखा जाए तो हर जगह ‘पठान’ का ही नाम गूंज रहा है। देखा जाए तो पिछले 1 साल से किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया, लेकिन इन दिनों ‘पठान’ फिल्म ने हर किसी को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
25 जनवरी के दिन पठान फिल्म को नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि ‘पठान’ फिल्म ने बाहुबली 2 और KGF 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस फिल्म ने पहले ही दिन में 55 करोड़ की नेट इनकम की है, वो भी सिर्फ देश भर में वहीं दूसरी और अगर हम विदेश की बात करें तो वहां भी सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं।
.#Pathaan craze at MovieMax, Bikaner pic.twitter.com/YJMtH072Vq
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) January 26, 2023
पठान फिल्म देश भर के कई सिनेमाघरों पर लगवा दिया हाउसफुल का टैग
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि ‘पठान’ फिल्म ने पूरे देश भर में कई सिनेमाघरों पर हाउसफुल का टैग तक लगवा दिया। हैरान करने वाली बात यह भी है कि कश्मीर जैसी जगह पर भी सिनेमाघरों में ‘पठान’ के कारण हाउसफुल का टैग लग चुका है, देखा जाए तो कश्मीर में दिवाली जैसा माहौल नजर आ रहा है। लोगों का कहना है कि ऐसा नजारा 32 सालों बाद देखने का मौका मिला है।
कश्मीर में रिलीज हुई ‘पठान’ फिल्म के बारे में लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे, बल्कि उनका मानना है कि ‘पठान’ फिल्म में शाहरुख खान ने दमदार एक्शन दिखाकर हर किसी को अपना और भी दीवाना बना लिया है। यह तो आप सभी जानते हैं कि काफी लंबे समय बाद शाहरुख खान दोबारा बॉक्स ऑफिस पर नजर आए हैं।
जैसे यह फिल्म 25 जनवरी को यह फिल्म रिलीज हुई वैसे ही लोगों का सैलाब सिनेमाघरों की तरफ जाता हुआ नजर आया था। मीडिया रिपोर्टर का कहना है कि 32 साल बाद कश्मीर में इस तरह का माहौल देखा गया है। दरअसल कश्मीर के कई सिनेमाघर हाउसफुल चल रहे हैं, यहां तक कि लोगों को यह फिल्में काफी पसंद आ रही है। लोगो का तो यह भी कहना है कि ‘पठान’ फिल्म को लेकर लोगों की दीवानगी देखकर हर कोई दंग रह गया है।
Today, with #Pathaan frenzy gripping the nation, we are grateful to KING KHAN for bringing the treasured #HOUSEFULL sign back to the Kashmir Valley after 32 long years! Thank you #ShahRukhKhan𓀠 @iamsrk @thejohnabraham @deepikapadukone @YRF @PathaanTheFilm #YRF50 pic.twitter.com/bkOvyjMrOh
— INOX Movies (@INOXMovies) January 26, 2023
हाउसफुल के बोर्ड लगे, नाच रही है जनता
दरअसल सोशल मीडिया ट्विटर पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें 2 लोग सिनेमाघर के बाहर हाउसफुल का टैग लगाते हुए नजर आ रहे हैं। ट्विटर के जरिए कुछ लोगों ने यह भी कहा कि शाहरुख खान की वजह से कश्मीर घाटी में एक दिवाली का सा माहौल बन गया है। यहां तक कि लोग शाहरुख खान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, जहां देखो वहां सिर्फ शाहरुख खान का ही नाम गूंज रहा है।
शाहरुख खान की फिल्म पठान फिल्म को डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद ने किया है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर कई सारे ‘पठान’ मूवी को लेकर वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें लोग मूवी देखते हुए सीटी बजाते हुए दिख रहे हैं। यहां तक कि लोगों को सलमान खान का कैमियो भी बेहद दमदार लगा है।
बायकॉट गैंग और प्रदर्शनकारियों की निकली हवा
‘पठान’ फिल्म में हमें शाहरुख खान के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम किरदार निभाते हुए दिखेंगे। यह तो आप सभी जानते हैं कि जैसे ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था और दीपिका पादुकोण का गाना ‘बेशर्म रंग’ सामने आया था, तो काफी ज्यादा बवाल का माहौल बन चुका था। यहां तक कि बवाल करने वालों ने तो यह भी कह दिया था कि इस फिल्म को बायकाट किया जाए यहां तक कि फिल्म रिलीज ना हो ऐसी धमकी तक लोगों ने दे दी थी।
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कई जगहों पर जब फिल्म रिलीज हुई तो कई लोगों ने धरना प्रदर्शन भी किया। यहाँ तक की लोगों ने ‘पठान’ फिल्म के पोस्टर तक फाड़ दिए। इतना कुछ ड्रामा होने के बावजूद भी फिल्म ने दमदार ओपनिंग करके हर लोगों की बोलती ही बंद कर दी।