‘पहला नशा’ फेम आयशा जुल्का का बदल गया है लुक, करियर के पीक पर इंडस्ट्री को कहा था अलविदा

Shilpi Soni
4 Min Read

फिल्में आती-जाती रहती है लेकिन कुछ किरदार हमारे जेहन में बस जाते हैं। समय बीत जाने के बाद वो किरदार और एक्टर लोगों के दिल में जगह बना लेते हैं। ऐसी ही अभिनेत्री की हम आज बात करने जा रहे हैं। नब्बे के दशक की चर्चित एक्ट्रेस आयशा  जुल्का की, जो अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती थीं।

90 के दशक की सुपरहिट हीरोइन रहीं आयशा जुल्का 

आयशा ( Ayesha Jhulka) ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1983 में आई फिल्म ‘कैसे कैसे लोग’ से एक्टिंग डेब्यू किया। इसके बाद वो कई छोटी बड़ी फिल्मों में नजर आई लेकिन कौन जानता था कि बाल कलाकार के रूप में शुरूआत करने वाली आयशा एक दिन टॉप की हीरोइन बन जाएंगी।

आयशा ने 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ से एक्ट्रेस को एक खास पहचान हासिल हुई। इस फिल्म का गाना ‘पहला नशा’ सुपरहिट हुआ। आयशा को आज भी ‘जो जीता वही सिकंदर’ फेम या ‘पहला नशा’ वाली लड़की कहा जाता है।

लीडिंग एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म ‘क़ुर्बान’ में निभाया किरदार

तब और अब: 'पहला नशा' फेम आयशा जुल्का का बदल गया है लुक, एक्ट्रेस ने करियर  के पीक पर इंडस्ट्री को कहा था अलविदा | Then and now: 'Pehla Nasha' fame  Ayesha

आपको बता दें कि लीडिंग एक्ट्रेस के तौर पर आयशा की पहली फिल्म थी 1991 में आई ‘क़ुर्बान’। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान थे। आयशा जुल्का ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। अपने बॉलीवुड करियर के दौरान अक्षय कुमार, आमिर खान, नाना पाटेकर और मिथुन चक्रवर्ती के साथ इन्होंने काम किया। दर्शकों के बीच आज भी इनकी फिल्मों और गानों का क्रेज बरकरार है।

know why bollywood actress ayesha jhulka do not have kid after 18 years  marriage life | 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस आयशा जुल्का इस वजह से नहीं बनी  मां! | Hindi

 

एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में के जरिए आयशा ने स्टारडम की इबारत लिखी और वह उस दौर की सबसे पॉपुलर हीरोइनों की लाइन में आ कर खड़ी हो गईं। उनके पास इतनी फिल्में थी कि उन्हें दिन में दो-तीन शिफ्ट में काम करना पड़ता था। उस दौरान  उनकी ‘बलमा’, ‘संग्राम’, ‘दलाल’ और ‘रंग’ जैसी कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं।

करियर की पीक पर छोड़ी इंडस्ट्री

 

 करियर की ऊंचाइयों पर पहुंच आयशा ने फिल्मों को अलविदा कह दिया। दरअसल आयशा उन दिनों किसी को दिल दे बैठीं और जब दिल टूटा तो जुड़ने में समय लग गया। ब्रेकअप के बाद जब को फिल्मों की ओर वापस लौटीं तब तक काफी कुछ बदल चुका था। इंडस्ट्री में नई लड़कियों ने जगह बना ली थी। आज आयशा का फिल्मों से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। उनका लुक भी काफी बदल चुका है।

 

 

 

एक्ट्रेस के निजी जीवन की बात करें फिल्मी दुनिया से गायब हो गईं आयशा अब बिजनेस फील्ड में खूब नाम कमा रही हैं। 2003 में आयशा ने कंस्ट्रक्शन बिजनेस टाइकून समीर वाशी से शादी कर ली। आयशा ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘मैं अपनी कंपनी SamRock के काम में बिजी हूं। ये कंपनी मैंने अपनी पति के साथ मिलकर खोली है।’

आयशा ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड छोड़ने के सवाल पर कहा था कि करियर खत्म करने के लिए फिल्मों के फ्लॉप होने का इंतजार करने से बेहतर है सही समय पर आगे बढ़ जाना।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *