पैसे देकर जिंदा ही कब्र में ‘दफन’ क्यों हो रहे लोग,वजह जानकर चौक जाएंगे आप

Smina Sumra
3 Min Read

buried alive therapy: लोगों को जिंदा ही जमीन के अंदर दफन कर दिया जाता है और इस बात को लेकर यह दवा हो रहा है की इस थेरेपी (buried alive therapy) से लोगों को एंजायटी (Weird anxiety Therapy) समेत कहीं अन्य मनोविकारों से भी राहत मिलती है। वही इस प्रक्रिया के दौरान प्रोसीजर (buried alive therapy) करवाने वाले शख्स को तकरीबन 20 से 60 मिनट तक जमीन के अंदर ही दफन रहना पड़ता है। जब यह प्रोसीजर पूरा होता है तो ताबूत भी कस्‍टमर को वापस दे दिया जाता है। इस थेरेपी (buried alive therapy) का लाइव डेमो देने वाली कंपनी ने भी इस प्रोसीजर को 100% सेफ बताया है।

दरअसल बात कुछ इस तरह से है की एक कंपनी ने बड़ी ही अजीबोगरीब थेरेपी (buried alive therapy) की शुरुआत करते हुए जिंदा शख्स को जमीन के अंदर दफन करने के लिए चार्ज लेना शुरू किया है। इस थेरेपी के लिए 47 लाख रुपए चार्ज वसूलने वाली इस कंपनी का दवा है की लोगों को एंजाइटी की समस्या से राहत मिलती है।

वहीं ‘डेलीस्‍टार’ के अनुसार कंपनी इस रोचक और अजीबोगरीब थेरेपी (buried alive therapy) का ऑनलाइन वर्जन भी उपलब्‍ध कर रही है। इस में इच्‍छुक लोगों को 12 लाख रुपए का भुगतान करना होगा। थेरेपी लेने वाले शख्‍स को उपयुक्त संगीत सुनने का मौका भी मिलता है, साथ ही मोमबत्तियां जलाई जाती हैं और वसीयत लिखने का मौका भी दिया जाता है। इस थेरेपी की शुरुआत रूस (buried alive therapy in Russia) में की गई थी।

Prekated Academy नामक कंपनी ने इस अजीबोगरीब थेरेपी को शुरूआत की है। स्थापक का नाम Yakaterina Preobrazhenskaya है। उन्‍होंने आगे यह बताया है कि फ्यूनरल पैकेज की सहायता से लोगों को अपने डर और एंजाइटी से निपटने में मदद की जाती है। आगे Yakaterina Preobrazhenskaya कहते हैं कि यह अनुभव अपने आप से लड़ने को लेकर है, जिससे व्‍यक्ति अपने जीवन में खुश रह पाएं।

इस थेरेपी में ऑनलाइन पैकेज के द्वारा से लोगों को डर और एंजाइटी से निपटने के लिए ‘स्‍ट्रेस थेरेपी’ दी जाती है। वहीं, कंपनी के मुताबिक अपने पैसे का पूरा रिवॉर्ड हासिल करने के लिए Full immersion package का ऑप्शन सिलेक्ट करना चाहिए।

Yakaterina Preobrazhenskaya ने इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में इस प्रक्रिया के बारे में विस्‍तार से बताते हुए कहा कि जिंदा दफन होना पूरी तरह सुरक्षित है। हम क्‍लाइंट्स को बिना वजह किसी भी रिस्‍क में नहीं डालते हैं। कई लोगों के संपर्क करने के बावजूद भी सभी को इस थेरेपी (buried alive therapy) का लाभ नहीं मिलता है। हम लोग दूसरे ऑप्शन बताते हैं जिन्हें क्लाइंट अपनी मर्जी के अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *