टीम इंडिया की इस स्टार खिलाड़ी ने गुपचुप रचा ली शादी, वायरल हो रही कोर्ट मैरिज की Photos

टीम इंडिया की इस स्टार खिलाड़ी ने गुपचुप रचा ली शादी, वायरल हो रही कोर्ट मैरिज की Photos

Veda Krishnamurthy Marriage: टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर वेदा कृष्णामूर्ति (Veda Krishnamurthy) अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी मैच पलटने के लिए भी मशहूर हैं। उन्होंने अचानक ही शादी कर अपने फैंस को चौंकाया है। सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर कर वेदा कृष्णामूर्ति ने फैंस को शादी की जानकारी दी है।

आमतौर पर जहां क्रिकेटर्स अपनी शादी पर करोड़ों रुपए खर्च करते हैं वहीं इस स्टार भारतीय क्रिकेटर ने बेहद ही सादे तरीके से कोर्ट में शादी की थी। क्रिकेट की दुनिया का जाना माना नाम वेदा कृष्णामूर्ति (Veda Krishnamurthy) ने अपनी दिवंगत मां के जन्मदिन के अवसर पर शादी की और अपनी मां एक भावुक पोस्ट भी लिखा था। चलिए जानते हैं कौन हैं वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy Marriage) के पति अर्जुन होयसला

क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी अर्जुन होयसला (Arjun Hoysala) ने साल 2016 में कर्नाटक के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। अर्जुन बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं।

वहीं वेदा कृष्णामूर्ति (Veda Krishnamurthy) ने साल 2011 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. वेदा कृष्णामूर्ति अब तक टीम इंडिया के लिए 48 वनडे और 76 टी20 मैच खेल चुकी हैं।

पिछले साल सितंबर में कर्नाटक के क्रिकेटर अर्जुन होयसला (Arjun Hoysala) ने महिला खिलाड़ी वेदा कृष्णामूर्ति (Veda Krishnamurthy) को प्रपोज किया था। अब नए साल की शुरुआत में ये दोनों खिलाड़ी शादी के बंधन में बंध गए हैं।

अपने घुटनों पर बैठकर अर्जुन होयसला ने वेदा कृष्णामूर्ति को प्रपोज किया था। अपने उस यादगार पोस्ट को शेयर करते हुए अर्जुन होयसला ने लिखा था, ‘और उसने हां कह दिया है। ‘ अर्जुन (Arjun Hoysala) ने पहाड़ों के बीच अपने प्यार का इजहार किया था। साथ ही वेदा कृष्णामूर्ति (Veda Krishnamurthy) ने भी सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें दोनों एक-दूसरे को सगाई की अंगूठी पहनाते हुए नजर आ रहे थे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों क्रिकेटर्स (Veda Krishnamurthy Marriage) ने कोर्ट मैरिज की है। वेदा कृष्णमूर्ति ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से अर्जुन होयसला (Veda Krishnamurthy and Arjun Hoysala wedding photos) के साथ शादी की फोटोज शेयर की थी।

उन्होंने फोटोज के साथ अपनी मां के लिए बड़ा ही भावुक मैसेज लिखा, ‘मिस्टर एंड मिसेज !!! यह आपके लिए है अम्मा। आपका जन्मदिन हमेशा ही स्पेशल रहेगा। लव यू अक्का। जस्ट मैरिड. 12.01.23।’

Smina Sumra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *