1 अगस्त से बदल जायेंगे बैंक में चेक पेमेंट के नियम, गलती से भी बाउंस हो गया तो ये होगा

Smina Sumra
3 Min Read

positive payment system: अगर आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) के अकाउंट होल्डर है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने आज से 1 अगस्त से अपने चेक पेमेंट के नियमों में बड़े और महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। चेक पेमेंट करने के लिए आज से आप को पॉजिटिव पे सिस्टम को फॉलो करना होगा। बैंक ने शुरू की इस सिस्टम के बाद से चेक भुगतान का नियम बदल जाएगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) के निर्देशों का पालन करते हुए ही बैंक ऑफ बरोड़ा ने अब चेक पेमेंट के लिए पॉजिटिव पेमेंट सिस्टम (positive payment system) को लागू करने का निर्णय लिया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) नए महीने से पॉजिटिव पेमेंट सिस्टम (positive payment system) के साथ अपने ग्राहकों को और सुरक्षित पेमेंट की सुविधा दे रहा है। नए नियम के अनुसार 1 अगस्त, 2022 से 5 लाख रुपए या उससे ज्यादा की रकम के लिए आपको जरूरी जानकारी बैंक को पहले से देने पडेगी। अगर आपने ऐसा नहीं करते हैं तो आपका चेक क्लियर नहीं होगा और चेक बाउंस हो जाएगा।

1 अगस्त से लागू होने वाले पॉजिटिव पे सिस्टम के नए नियम के तहत चेक का भुगतान करने से पहले अकाउंट होल्डर्स को इस बात की जानकारी को पहले ही बैंक को देनी होगी। ये 5 लाख रुपए से अधिक के अमाउंट का चेक देने के लिए आपके चेक अमाउंट, चेक जिसके नाम पर इश्यू कर रहे हैं वह सारी डिटेल्स, चेक की तारीख आदि की डिटेल बैंक को पहले ही बतानी होगी। आपके द्वारा दी गई जानकारी और चेक पर मौजूद जानकारी को वैरिफाई करने के बाद ही बैंक उसे क्लियर करेगा। बैंक वैरिफिकेशन के बाद की बैंक चेक का पेमेंट भी करेगा। अगर आपने बैंक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी तो चेक का पेमेंट नहीं किया जाएगा।

कैसे दे बैंक को जानकारी

चेक इश्यू करने के बाद अकाउंट होल्डर को लाभार्थी की डिटेल इंटरनेट बैंकिंग,एटीएम या मोबाइल बैंकिंग, चेक अमाउंट SMS, या फिर बैंक के कस्टमर केयर के जरिए पहुंचानी होगी। चेक का भुगतान तब तक नहीं होगा, जब तक कि बैंक द्वारा उसे वैरिफाई न कर लिया जाए। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से चेक पेमेंट को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए ये फैसला लिया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *