अगर आपके बच्चे की उम्र 10 वर्षों से ज्यादा है और आपको भी उस की पढ़ाई लिखाई या उसके दूसरे खर्चो की फ़िक्र सत्ता रही है। अब आपकी चिंता पोस्ट ऑफिस दूर करने जा रहा है। अगर आप उसके लिए सेविंग करना चाहते हो तो आज ही उसके नाम का पोस्ट ऑफिस से मिस अकाउंट खोल सकते हैं। इस अकाउंट का नाम MIS Account Scheme है।
Post office scheme
पोस्ट ऑफिस में निवेश करना हमेशा से ही भारतीयों की पसंद और पारंपरिक इन्वेस्टमेंट टूट रहा है। इसमें कोई स्कीम में ऐसी है जिस में निवेश पर बढ़िया रिटर्न के साथ दूसरे फायदे भी मिलते हैं। कम जोखिम के साथ अपना अच्छा फ़ायदा कमाने के लिए पोस्ट ऑफिस में मिस एक बढ़िया सेविंग सेविंग इन्वेस्टमेंट है। इसमें आप एक बार पैसा लगाकर हर महीने इन्वेस्ट के रूप में इसका लाभ ले सकते हैं। एक अकाउंट पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के कई बेनिफिट है।
अकाउंट ओपन करने के लिए ऐज
पोस्ट ऑफिस हमेशा अकाउंट 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर ही पर ही खुले जा सकता है। अगर आपके बच्चों का नाम में यह स्पेशल खाता पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम खुलवाते हैं। तो हर महीने आपको जो इन्वेस्टमेंट मिलेगा उसे आप ट्यूशन फीस में इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर उसे इन्वेस्टमेंट टूल में इस्तेमाल कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस में अकाउंट ओपन करने के लिए कुछ जरूरी शर्तें
पोस्ट ऑफिस के अकाउंट को आप किसी भी डाकघर में जाकर खुलवा सकते हैं। कम से काम में ₹1000 ज्यादा से ज्यादा 4.5 लाख रुपया जमा किया जा सकता है। इस स्कीम के तहत इन्वेस्टमेंट रेट 6.6 फ़ीसदी है। अगर बच्चे की उम्र 10 साल से ज्यादा है तो आप उसके नाम से अकाउंट खुलवा सकते हैं और अगर कम है तो उसके बदले माँ बाप के नाम पर अकाउंट खुलवा सकता हैं। स्कीम की मेजोरिटी 5 साल की होती है उसके बाद इसे बंद किया जा सकता है।
MIS Account Scheme ऐसे होगा कैलकुलेशन
अगर आपके बच्चे की उम्र 10 साल है और आप उसके नाम पर ₹200000 जमा करते हो तो हर महीने उसका इंटरेस्ट 6.3 फीसदी के वर्तमान दर से ₹1100 बनेगा। 5 साल में यह इन्वेस्ट खुले 66 हजार रुपए बनेगा और लास्ट में उसे आपको 2 लाख रुपया रिटर्न भी हो जाएगा इस तरह से छोटे से बच्चों के लिए ₹1100 मिलेगा जिसे आप उसकी पढ़ाई लिखाई में उसे इस्तेमाल कर सकते हो। माँ बाप के लिए यह राशि एक अच्छी मदद बन सकती है।
सिंगल या डबल अकाउंट ओपन
इस अकाउंट की खासियत है किसी सिंगल जाती एडल्ट मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। अगर इस अकाउंट में आप 3:30 लाख रुपए जमा करते हो तो आपको वर्तमान दर से हर महीने 1925 मिलेंगे। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बढ़िया रकम है। इसे इन्वेस्टमेंट के पैसे से आप स्कूल फीस ट्यूशन फीस पेन कॉपी के खर्च आसानी से निकाल सकते हैं। इस स्कीम कीआदिकम लिमिट जानी 4:30 लाख रुपया जमा करने पर हर महीने 2475 का लाभ ले सकते हैं।
ज्यादा जानकारी के link पर लिंक करे :http://post-office-scheme-open-mis-account-in-post-office-mis-account-scheme
Must be read :पोस्ट ऑफिस आपको देगा सालाना 7.4% ब्याज की मंथली इनकम स्कीम अब आप भी करें निवेश