शुरू हुई केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की तैयारियां, सामने आया सजावट का पहला वीडियो…

शुरू हुई केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की तैयारियां, सामने आया सजावट का पहला वीडियो…

सिलेब्रिटीज की शादी अक्सर चर्चा में रहती है। साल के आगाज से ही केएल राहुल और अथिया शेट्टी के शादी की खबरें लगातार सुर्खियों में थी। अब इससे जोड़कर खास जानकारी सामने आई है बताया जा रहा है कि यह जोड़ा 23 जनवरी को आपने विवाह बंधन में बंध जाएगा।

इस खास दिन की तैयारी के लिए दोनों परिवार तैयारियों में लग गया है। क्रिकेटर केएल राहुल के घर की सजावट को पेपराजी अकाउंट द्वारा एक वीडियो के जरिये साझा किया गया है।इस वीडियो को देखकर या कहना गलत नहीं होगा कि दोनों के परिवार एस शादी को लेकर खासे एक्साइटेड हैं। अथिया शेट्टी और केएल राहुल इस महीने के अंत मैं शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

साल 2023 की पहली सेलिब्रिटी शादी का आगाज़ 21 जनवरी से हो जाएगा।बताया जा रहा है कि 21 जनवरी से 23 जनवरी के बीच यह कपल सात फेरे ले सकता है। विरल भयानी द्वारा वीडियो मे यह साफ देखा जा सकता कि बांद्रा के पाली हिल में केएल राहुल के घर की सजावट मे हैंगिंग लाइट्स चार चाँद लगा रही है।

उस खास दिन को अब ज्यादा वक्त नहीं है। रिपोर्ट्स की माने जाए तो 23 जनवरी को भैया के पिता यानी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले आवास में शादी सम्पन्न होने वाली है। किसी के साथ साथ राहुल को वनडे के साथ साथ न्यूजीलैंड टूर के लिए भी फैमिली कमिटमेंट की वजह से रेस्ट दिया गया है.

अब तक दोनों ही परिवारों में से किसी ने भी कोई भी ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं दिया है लेकिन करीबी के मुताबिक अथिया शेट्टी और केएल राहुल की मुलाकात साल 2019 मे एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। दोनों की मुलाकात के बाद दोनों दोस्त बन गए और समय के भी तने के साथ साथ उनका अफेयर भी शुरू हो गया। दोनों का अफेयर सोशल मीडिया में भी काफी समय तक वायरल होता रहा।

दोनों ही वेकेशन की तस्वीरें कई बार सोशल मीडिया में हंगामा मचा चुकी है। इंस्टाग्राम में ऑफिशियल्स अनाउंसमेंट करने के बावजूद अथिया शेट्टी ने कभी भी ऑन रिकॉर्ड अपनी इस बात को स्वीकार नहीं किया है। अथिया ही नहीं बल्कि केएल राहुल ने भी कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

Ranjana Pandey

One thought on “शुरू हुई केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की तैयारियां, सामने आया सजावट का पहला वीडियो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *