प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता का रिश्ता टूटा, सामने आयी इसके पीछे की बड़ी वजह

Muskan Baslas
4 Min Read

Priyankit Relationship News : टेलीविजन इंडस्ट्री का छोटा पर्दा हो या फिर बड़ा पर्दा, दोनों ही जगह हर समय रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं. जब कभी हमें ऑनस्क्रीन रिश्ता पसंद आता है तो असल जिंदगी में उनकी बिल्कुल नहीं बन रही होती. आजकल टीवी पर भी लोगों की पसंदीदा जोड़ी बनी हुई है. टीवी के छोटे पर्दे से पर आने वाले ( tv serial udariyan )  धारावाहिक “उडारियां” से इस जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. तब कुछ ही लोग थे जो इस जोड़ी को पसंद करते थे लेकिन बिग बॉस में आते ही हर कोई इस जोड़ी का दीवाना बन चुका है. हम किसी और की नहीं बल्कि प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता ( Priyanka Chahar Chaudhary and Ankit Gupta )की जोड़ी के बारे में बात कर रहे हैं. इन दोनों की जोड़ी ऐसी जोड़ियों में से एक है जिसकी केमिस्ट्री लोगों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद की जाती है.

फैंस देखना चाहते हैं एक साथ

हालांकि बिग बॉस से दोनों की बॉन्डिंग काफी ज्यादा बढ़ गई थी. लोगों को इन दोनों की केमिस्ट्री ( Priyanka Chahar Chaudhary and Ankit Gupta friendship ) भी काफी ज्यादा पसंद आती थी.

दोनों के ही फैंस चाहते हैं कि वह एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाए. बिग बॉस में देखकर हर कोई पता लगा सकता था कि प्रियंका मन ही मन में अंकित को बहुत ज्यादा पसंद करती है. लेकिन अंकित हमेशा से ही शादी से मना करते हुए नजर आए. हाल ही में उनकी शादी ( Priyanka Chahar Chaudhary and Ankit Gupta breakup ) ना करने की बहुत बड़ी वजह पता चली है. जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

प्रियंका जानती है वजह

प्रियंका भले ही अंकित गुप्ता को मन ही मन पसंद करती हो लेकिन वह रियल वजह भी जानती है. उन्हें हमेशा से पता है कि अंकित गुप्ता उनसे शादी नहीं कर पाएंगे. अंकित चाहते हैं कि प्रियंका सिर्फ उनकी दोस्त रहे.

दरअसल वह बिग बॉस के शो ( Priyanka Chahar Chaudhary and Ankit Gupta in bigboss house ) में भी कह चुके थे कि वह शादी के बंधन में नहीं बंधना चाहते. जब शुरुआत में बिग बॉस में अंकित आए थे तो उन्होंने हमेशा से ही यही कहा कि वह दोनों अच्छे दोस्त हैं.

तब प्रियंका को उन्होंने कहा कि अपनी भावनाओं को किनारे करके केवल कैरियर पर ध्यान दो और दोनों ने करियर पर फोकस करने का ही निर्णय ले लिया. फिलहाल दोनों ही अपने करियर पर फोकस करने में व्यस्त है.

अगर बात वर्क की करें तो फ़िलहाल अंकित छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले सीरियल जुनूनियत में नजर आ रहे हैं. दोनों का रिलेशनशिप अभी काफी अच्छा बना हुआ है. लोगों को उनकी बॉन्डिंग काफी पसंद भी आ रही है. दूसरी ओर प्रियंका चौधरी की बात करें तो वह अपने प्रोजेक्ट में काफी व्यस्त हैं. अब देखना यह है कि इन दोनों के रिश्ते का फ्यूचर में क्या होगा.

Read More : 

नवाज़ुद्दीन सिद्धकी के भाइयों ने खोली उनकी पोल, नहीं घुसने दिया अपने घर पर

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *