Priyanka Chopra ऐसे कपड़ों में पहुंच गईं अवॉर्ड फंक्शन, खुली जैकेट में बार-बार बचानी पड़ी लाज

Priyanka Chopra ऐसे कपड़ों में पहुंच गईं अवॉर्ड फंक्शन, खुली जैकेट में बार-बार बचानी पड़ी लाज

प्रियांका  चोपडा सर्फ बॉलीवुड मे ही नहीं हॉलीवुड मे भी अपनी जगह बना चुकीं है। निक जोंस  के शादी के बाद प्रियंका बॉलीवुड मूवीज मे कम दिखाई देती है।वहीं हॉलिवुड मूवीज मे वो एक के बाद कई प्रोजेक्ट्स मे दिखाई देती हैं।अभी हाल ही मे वो एक अवार्ड फंक्शन मे दिखाई दी थी जिसमें उनकी ड्रेस चर्चा मे आगया है।

एक्ट्रेस इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं. उनकी फिल्म मैट्रिक्स जल्द ही रिलीज होने वाली है। प्रियंका इस फिल्म के प्रमोशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक आउटफिट पहनकर फैंस को सरप्राइज दे रही हैं. लेकिन कई बार प्रियंका बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंटल हो जाती हैं। एक बार प्रियंका एक अवॉर्ड फंक्शन में बिना ब्रा के पहुंची थीं।

असहज दिखीं प्रियंका, अप्रैल 2021 में बाफ्टा अवॉर्ड का आयोजन किया गया था। इस अवॉर्ड फंक्शन में प्रियंका ने अब तक की सबसे बोल्ड ड्रेस पहनी हुई थी. प्रियंका को उस फंक्शन में जिसने भी देखा वो देखते ही रह गया। अपनी ड्रेस के साथ एक्ट्रेस का इस तरह का एक्सपेरिमेंट काफी भारी हो गया. इस लुक में वह काफी असहज लग रही थीं। उन्हें बार-बार अपनी जैकेट संभालनी पड़ी।

सफेद धोती पैंट और ब्लैक फुटवियर के साथ पिंक कलर की बंदगला एंब्रॉयडरी वाली जैकेट में लोगों ने प्रियंका को ट्रोल किया। वहीं इस एंब्रॉयडरी वाली जैकेट का अगला हिस्सा ऊपर की तरफ कुछ बटन के बाद पूरी तरह से खुला हुआ था. जो काफी रिस्की फैशन था। लेकिन इस लुक में भी प्रियंका कमाल की लग रही थीं और उन्होंने इस हाई-फाई फैशन को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया. हालांकि यह अलग बात है कि प्रियंका ने जैसे ही सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की तो टोलरों के निशाने पर आ गईं और लोगों ने जमकर कमेंट किए.

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *