Priyanka Chopra का देसी अंदाज, ढोल पर थिरकते हुए आईं नजर

Priyanka Chopra का देसी अंदाज, ढोल पर थिरकते हुए आईं नजर

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. उन्होंने अबतक बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में दर्शकों के बीच खास जगह बना ली है. देसी गर्ल के नाम से मशहूर प्रियंका अपने देसी अंदाज को लेकर फैंस के बीच छाई रहती हैं. ग्लोबल आइकन बन चुकी प्रियंका भले ही अपने देश से दूर हों, लेकिन अभी भी अपनी जड़ों और कल्चर से जुड़ी हुई हैं. वो दीवाली से लेकर क्रिसमस तक सारे त्योहार अपने पति निक जोनस के साथ बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाती है. हाल ही में उनका ऐसा ही देसी वीडियो सामने आया है जिसमें वो ढोल की थाप पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी मैनेजर अंजुला आचार्य के लिए एक खास सरप्राइज बर्थडे पार्टी ऑर्गेनाइज की. प्रियंका ने अपने ही घर पर पार्टी को होस्ट किया था. इस दौरान पीसी ने देसी अंदाज में ढोल पर जमकर भांगड़ा किया. उनकी मैनेजर ने भी उनका साथ दिया. वहीं पीसी के पति निक जोनस भी पार्टी मे एक्ट्रेस के साथ मौजूद थे. इस पार्टी की फोटो और वीडिया सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रही है. प्रियंका की मैनेजर ने अपने इंस्टा पर अपनी बर्थडे की कई फोटो शेयर की.

इस पार्टी के लिए प्रियंका चोपड़ा ने बेहद खास तरह से डेकोरेशन करवाई थी. साथ ही अंजुला के नाम का LED बोर्ड भी बनवाया था. अंजुला ने अपने पोस्ट के साथ लंबा सा कैप्शन लिखकर अपनी इस सरप्राइज बर्थडे पार्टी के लिए प्रियंका और निक को शुक्रिया कहा है. कैप्शन में लिखा, ‘इस शानदार पार्टी के लिए प्रियंका को जितना भी थैंक्यू बोलूं कम है.’ उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा, ‘बेस्ट बर्थडे थैंक्यू.’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jerry x Mimi 😍 (@jerryxmimi)

बता दें कि अंजुला हॉलीवुड में प्रियंका के प्रोजेक्ट्स संभाल रही हैं. मूल रूप से यूके में रहने वाली अंजुला आचार्य प्रियंका चोपड़ा के सारे कामकाज का ध्यान रखती हैं. यही नहीं उन्होंने पीसी को हॉलीवुड में कई बड़े प्रोजेक्ट्स दिलाने में भी मदद की है.

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *