साउथ के सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर मोस्ट अवेटेड मूवी आरआरआर के ट्रेलर ने लॉन्चिंग साथ ही सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं।इस फिल्म के ट्रेलर को 24 घंटे में ही 5 करोड़ से ज्यादा के व्यू मिल चुके हैं। हिंदी टेलर को सबसे ज्यादा पसंद और देखा जा रहा है। इस फिल्म में साउथ के स्टार रामचरण तेजा और जुनियर एनटीआर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
मेगा स्टार इस फिल्म में रामचरण ब्रिटिश काल के पुलिस अधिकारी के रूप में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस ट्रेलर में उनके इस अंदाज को देख लोग इस बात का अनुमान लगा सकते हैं की राम चरण ने अपने इस किरदार को पर्दे पर उतारने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया है। अपने पसंदीदा अभिनेता के इस लुक को देख फैंस के बीच फिल्म के प्रति उत्सुकता काफी बढ़ गई है।
वहीं दूसरी तरफ जुनियर एनटीआर का लुक और परफॉर्मेंस देखते ही बन रहा है । जुनियर एनटीआर एक गोंड आदिवासी का किरदार निभा रहे हैं. जिनकी दोस्ती रामचरण से हो जाती है. इस फिल्म में दोस्ती और फिर दुश्मनी के रिश्ते को बखूबी दिखाया गया है।इस फिल्म को भारत के अलग-अलग लोकेशन में शूट किया गया है।
अजय देवगन और आलिया भट्ट का भी है किरदार
साउथ की फिल्मों में अक्सर बॉलीवुड एक्टर्स को रखा जाता है। लेकिन इस बार अजय देवगन और आलिया भट्ट की जोड़ी भी इस फिल्म में दिखाई देगी। अजय और आलिया के फैंस भी इस ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे हैं। ये फिल्म अगले साल 7 जनवरी को रिलीज होने वाली है। लेकिन जिस तरह से फिल्म के ट्रेलर ने रिकॉर्ड तोड़ा है उसे देखने के बाद अब ऐशा लग रहा है कि इस फिल्म के आगे कोई भी दूसरी पिक्चर नहीं टिकेगी। बाहुबली फेम एसएस राजमौली ने इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है।
करोड़ों की लागत से बनीं है फिल्म
फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को फिल्माने में पानी की तरह पैसा बहाया गया है। ब्रिटिश काल में आदिवासियों औऱ पुलिस अफसरों के खिलाफ जंग को पर्दे पर उतारने के लिए काफी मेहनत की गई है।
आप को बता दें कि एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ दो भारतीय क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी है जो इमेजनरी स्टोरी है। इस फिल्म के गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं जो हिट साबित हुए हैं।मूवी के ट्रेलर को जितने भी दर्शकों ने देखा है उन्हें एक अलग अनुभव हुआ है।