राजामौली की RRR के ट्रेलर ने तोड़े रिकॉर्ड, 24 घंटे में ही 5 करोड़ व्य़ूज, बॉक्सऑफिस में आने वाला है तूफान

Deepak Pandey
3 Min Read

साउथ के सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर मोस्ट अवेटेड मूवी आरआरआर के ट्रेलर ने लॉन्चिंग साथ ही सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं।इस फिल्म के ट्रेलर को 24 घंटे में ही 5 करोड़ से ज्यादा के व्यू मिल चुके हैं। हिंदी टेलर को सबसे ज्यादा पसंद और देखा जा रहा है। इस फिल्म में साउथ के स्टार रामचरण तेजा और जुनियर एनटीआर मुख्य भूमिकाओं में हैं।RRR trailer launch LIVE UPDATES: Samantha Ruth Prabhu is in awe of Ram Charan's transformation | Entertainment News,The Indian Express

 

मेगा स्टार इस फिल्म में रामचरण ब्रिटिश काल के पुलिस अधिकारी के रूप में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस ट्रेलर में उनके इस अंदाज को देख लोग इस बात का अनुमान लगा सकते हैं की राम चरण ने अपने इस किरदार को पर्दे पर उतारने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया है। अपने पसंदीदा अभिनेता के इस लुक को देख फैंस के बीच फिल्म के प्रति उत्सुकता काफी बढ़ गई है।Rajamouli pushes me to get out of my comfort zone: Jr NTR at RRR trailer launch | The News Minute

वहीं दूसरी तरफ जुनियर एनटीआर का लुक और परफॉर्मेंस देखते ही बन रहा है । जुनियर एनटीआर एक गोंड आदिवासी का किरदार निभा रहे हैं. जिनकी दोस्ती रामचरण से हो जाती है. इस फिल्म में दोस्ती और फिर दुश्मनी के रिश्ते को बखूबी दिखाया गया है।इस फिल्म को भारत के अलग-अलग लोकेशन में शूट किया गया है।RRR Trailer Out! Ram Charan, Jr NTR, Ajay Devgn & Alia Bhatt Come ...

अजय देवगन और आलिया भट्ट का भी है किरदार
साउथ की फिल्मों में अक्सर बॉलीवुड एक्टर्स को रखा जाता है। लेकिन इस बार अजय देवगन और आलिया भट्ट की जोड़ी भी इस फिल्म में दिखाई देगी। अजय और आलिया के फैंस भी इस ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे हैं। ये फिल्म अगले साल 7 जनवरी को रिलीज होने वाली है। लेकिन जिस तरह से फिल्म के ट्रेलर ने रिकॉर्ड तोड़ा है उसे देखने के बाद अब ऐशा लग रहा है कि इस फिल्म के आगे कोई भी दूसरी पिक्चर नहीं टिकेगी। बाहुबली फेम एसएस राजमौली ने इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है।RRR teaser: Ram Charan, Jr NTR and Alia Bhatt bring a CGI sizzler, Samantha Ruth Prabhu exclaims, 'good lord!' - Hindustan Times

करोड़ों की लागत से बनीं है फिल्म
फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को फिल्माने में पानी की तरह पैसा बहाया गया है। ब्रिटिश काल में आदिवासियों औऱ पुलिस अफसरों के खिलाफ जंग को पर्दे पर उतारने के लिए काफी मेहनत की गई है।
आप को बता दें कि एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ दो भारतीय क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी है जो इमेजनरी स्टोरी है। इस फिल्म के गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं जो हिट साबित हुए हैं।मूवी के ट्रेलर को जितने भी दर्शकों ने देखा है उन्हें एक अलग अनुभव हुआ है। RRR postponed again: 'Will release when world cinema markets are up and running' | Entertainment News,The Indian Express

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *