169वीं फिल्म में नए अवतार में रजनीकांत, फिल्म के टाइटिल और पोस्टर ने ही मचा दी है सनसनी

169वीं फिल्म में नए अवतार में रजनीकांत, फिल्म के टाइटिल और पोस्टर ने ही मचा दी है सनसनी

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत यानि थलाइवा की 169वीं फिल्म का पोस्टर जारी हो गया है। इस फिल्म के नाम और इसके पोस्टर ने ही फैंस के दिलों में सनसनी मचा दी है। फिल्म के निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार हैं। हाल ही में इस फिल्म को टाइटल मिल गया है। इस फिल्म का नाम होगा ‘जेलर’…. मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए इसके टाइटल का ऐलान किया है। फिल्म के पोस्टर में खून से सना एक चाकू दिखाई दे रहा है। फिल्म का पोस्टर सन पिक्चर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किया है।

रजनीकांत के फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फिल्म का टाइटल और पोस्टर देखकर लग रहा है कि यह एक्शन एंटरटेनर होगी। पोस्टर ने फिल्म के प्रति प्रशंसकों की बेकरारी बढ़ा दी है। बता दें कि इस फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है। फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है।

फिल्म की बाकी कास्ट और क्रू से संबंधित आधिकारिक जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, शिवकार्तिकेयन, प्रियंका अरुल मोहन, राम्या कृष्णन और योगी बाबू अहम किरदारों में नजर आ सकते हैं। हालांकि कन्नड़ सुपरस्टार शिवराजकुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि वह इस फिल्म का हिस्सा हैं और रजनीकांत के साथ उनके सीन की शूटिंग बेंगलुरु और मैसूर में की जाएगी।

 फिल्म का पोस्टर रिलीज

इस फिल्म का पोस्टर तमिल और अंग्रेजी भाषा में रिलीज किया गया है। सन पिक्चर्स इस फिल्म का प्रोडक्शन का काम संभालने वाला है। एक ही लोकेशन पर पूरी फिल्म शूट होगी? ऐसा हम नहीं, बल्कि फैन्स पूछ रहे हैं। बता दें कि नेलसन दिलीप कुमार की इससे पहली फिल्म ‘बीस्ट’ थी, जो एक मॉल के अंदर शूट हुई थी। एक फैन ने पूछा, “जेल के अंदर यह पूरी फिल्म शूट होगी?” एक और फैन ने लिखा,. “नेलसन एक और बड़ा टास्क लिया है। वह सिंगल लोकेशन पर शूट करेंगे। मतलब फिल्म के मेजर पोर्शन एक ही लोकेशन पर शूट हो जाएगा। जेलर में आप एक मजबूत विलेन को लड़ते देखेंगे.”

बता दें कि इससे पहले रजनीकांत तमिल फिल्म ‘अन्नात्थे’ नजर आए थे। इस फिल्म को भी सन पिक्चर्स ने ही प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म में कीर्थी सुरेश, नयनतारा, खुशबू सुंदर, मीना और जगपथी बाबू लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म के पोस्टर पर फैंस की काफी दिलचस्प प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

Shilpi Soni

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *