Bollywood Actor Rajkumar Rao : पहले के जमाने में बॉलीवुड में एक्ट्रेस हो या फिर एक्टर, हर किसी को उनकी खूबसूरती के आधार पर लिया जाता था. लेकिन समय बदल चुका है लोग खूबसूरती नहीं बल्कि अभिनय की तारीफ करते नहीं थकते. आज के दौर में असली कलाकारों को पहचान मिलना शुरू हो गया है. इनमें ही एक नाम राजकुमार राव ( rajkumar rao ) का भी है. राजकुमार राव हिंदी फिल्म के एक जाने-माने अभिनेता हैं और आज के दौर में यह अभिनेता ( bollywood actor rajkumar rao ) अपनी सर्वश्रेष्ठ जगह बनाने में सफल रहा है. इनके एक्टिंग स्किल्स ने हर किसी के दिल को काफी लुभाया है. आज आपको राजकुमार राव के बारे में बताते हैं कुछ दिलचस्प बातें
दरअसल राजकुमार राव गुड़गांव से ताल्लुक रखते हैं. राजकुमार का जन्म 15 नवंबर को हुआ था और जानने वाली बात यह है कि 15 नवंबर को ही उन्होंने पत्रलेखा के साथ शादी ( rajkumar rao marriage ) की थी. राजकुमार काफी समय से पत्रलेखा के साथ डेट कर रहे थे और आखिरकार साल 2021 में उन्होंने शादी करने का फैसला ले ही लिया.
काफी साधारण तरीके से राजकुमार और पत्रलेखा की शादी की गई थी.
खबरों के मुताबिक ऐसा कहा जाता है कि हाईस्कूल के बाद ही राजकुमार राव को एक्टिंग ( rajkumar rao acting ) का कीड़ा लग गया था और उन्होंने उस वक़्त ही ठान लिया कि वो एक सफल ऐक्टर बनकर रहेंगे.
स्कूल में ज्यादा हाइट ना होने की वजह से राजकुमार को सब काफी चढ़ाते थे. लोगों ने उनसे यहां तक कहा कि वो एक्टर बनने का सपना ( rajkumar rao dream to be actor ) छोड़ दें लेकिन राजकुमार ने कभी हार नहीं मानी और अपने बल पर उन्होंने एक अलग मुकाम बना लिया. स्कूल के दिनों में राजकुमार गुड़गांव में ही रहते थे. उसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की.
राजकुमार ने पहली फिल्म लव सेक्स और धोखा में अभिनय करने के लिए ऑडिशन दिया. राजकुमार ने फिर ऑडिशन ( rajkumar rao first audition ) क्लियर कर लिया धीरे-धीरे करियर का ग्राफ भी बढ़ता चला गया. उसके बाद उन्होंने “काय पो छे”, “शाहिद”, “रागिनी एमएमएस” जैसी कई सफल फिल्में दीं.
राजकुमार राव लोगों की नजर में तब आए जब उन्होंने फिल्म “शादी में जरूर आना” से अपने अभिनय से लोगों को चौंका दिया. इस फिल्म में उन्होंने एक आईएएस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता ( rajkumar rao best film ) के राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
Read More :
क्यारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के रिसेप्शन की तस्वीरें हुई वायरल, मेहमानों ने किया शुक्रिया