जानिए राज श्रीवास्तव के परिवार में कौन-कौन है, क्या करते हैं बच्चे और पत्नी

Durga Pratap
4 Min Read

Raju Srivastav Family: भारतीय टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक मशहूर कॉमेडियन को आज अलविदा कह दिया है. टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज निधन हो गया है.

58 साल की उम्र में राजू श्रीवास्तव ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में लंबे समय तक इलाज चलने के बाद भी अपना दम तोड़ दिया. उनकी मौत की खबर सुनकर परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. उनके बाद उनके परिवार में केवल तीन ही लोग बचे हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में…

Raju Srivastav Family: कौन कौन है इनके परिवार में मौजूद?

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को तो हर कोई जानता है. लेकिन आज हम आपको उनके परिवार के बारे में बताने जा रहे है. उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं.उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव एक हाउसवाइफ है. राजू और शिखा के एक बेटा और एक बेटी है. इनकी बेटी अंतरा एक असिस्टेंट डायरेक्टर है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.

Raju Srivastav Family

राजू श्रीवास्तव का बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है. राजू श्रीवास्तव के बेटे आयुष्मान एक सितार वादक भी है. वह ‘बुक माई शो’ के नई उड़ान शो में भी काम कर चुके हैं.

इनके परिवार में पांच भाई और एक बहन है. वह अपनी फैमिली लाइफ को प्राइवेट ही रखते थे. उन्हें अपने बेटे और बेटी से ज्यादा लगाव था. दोनों बच्चे राजू श्रीवास्तव के दिल के बहुत करीब थे.

Raju Srivastav Family: काफी हिम्मतवाली है बेटी अंतरा

आपको जानकर हैरानी होगी कि राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने नेशनल ब्रेवरी अवॉर्ड से भी नवाजा था. वह बहादुरी के लिए काफी फेमस है.

Raju Srivastav Family

एक बार राजू श्रीवास्तव के घर में चोर घुस आए थे तो उनकी बेटी अंतरा ने अपनी सूझबूझ और हिम्मत से उन्हें जेल की हवा खिलाई थी. उस समय अंतरा ने अपनी मां शिखा श्रीवास्तव की जान उन चोरों से बचाई थी.

Raju Srivastav Family: ऐसे मिली राजू श्रीवास्तव को पहचान

राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपुर की एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. इनके पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव एक कवि थे. लोग इन्हें प्यार से गजोधर भैया पुकारते थे.वह बचपन से ही कॉमेडियन बनना चाहते थे और उन्होंने सफलता पाने के लिए करियर के शुरुआती दिनों में कड़ी मेहनत की है. इन्होंने तेजाब फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. शुरुआत में उन्होंने फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए.

Raju Srivastav Family

राजू श्रीवास्तव के टैलेंट को असली पहचान ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से मिली थी. इस दौरान वह सेकंड रनर अप रहे थे. कॉमेडी शो में सफलता मिलने के बाद उन्होंने कभी भी अपने पैर पीछे नहीं किए. इसके अलावा वह दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की मिमिक्री के लिए भी जाने जाते थे. कॉमेडी में सफलता पाने के बाद वह राजनीति में भी सफल रहे.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *