रेखा के पास नहीं हैं कोई काम , फिर भी हैं इतनी संपत्ति की मालिक और जीती हैं रानी जैसी जिंदगी

रेखा के पास नहीं हैं कोई काम , फिर भी हैं इतनी संपत्ति की मालिक और जीती हैं रानी जैसी जिंदगी

फिल्म इंडस्ट्री की रेखा को भला कौन नहीं जानता इन्होंने लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री में राज किया मौजूदा समय में भी बड़े पर्दे पर सक्रिय है। अभिनेत्री की आरामदायक लाइफ स्टाइल के बारे अंदाजा आप इनके सोशल लगा सकते है।वही इनके टोटल नेटवर्थ के बारे में जानकर आप चौक जायेंगे।

मौजूदा समय में भी रेखा अभिनय का जादू दर्शकों पर बढ़ चढ़कर बोलता है।अभिनेत्री ने पहले की अपेक्षा मूवी में नजर आती है।ये मौजूदगी अवार्ड शो और रियलिटी शो में अक्सर दर्ज होती है।इनकी खूबसूरती और अदाएं पर आज भी दर्शक मर मिटने को तैयार है ।इंडस्ट्री में नई अभिनेत्रियों के लिए आज भी रेखा आदर्श है।

बड़े पर्दे पर अभिनेत्री ने जितनी भी फिल्मों में अभिनय किया उसमे अभिनेत्री अधिकतर फिल्म साबित हिट हुई। अभिनेत्री के पिता भी अभिनय के क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं।ये साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता रह चुके हैं।वही इनकी मां का जिक्र करे तो ये साउथ इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री थी।

ऐसे में अभिनेत्री के अंदर भी एक्टिंग को लेकर दिलचस्पी होना तो लाजमी है।महज 16 साल की उम्र में अभिनेत्री ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा ।इस फिल्म का नाम’ रंगुला रतलाम’ था। रेखा के अभिनय को दर्शको ने काफी सराहा। इसके बाद अभिनेत्री को बॉलीवुड की फिल्मों का ऑफर मिला और इन्होंने हिंदी सिनेमा में भी अपने अभिनय का डंका बजा दिया।

25 करोड़ की मालकिन है रेखा

अभिनेत्री की अगर पूरी संपत्ति के मालिकाना हक का जायजा ले तो अभिनेत्री के पास कई करोड़ों की संपत्ति है। अभिनेत्री का बांद्रा में एक घर है ,जिसकी कीमत को आंके तो वो करोड़ों में है।इसके अतिरिक्त अभिनेत्री के पास महंगी गाड़ियों का बड़ा कलेक्शन है।

जिसमें टाटा नेक्सा, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज, लैंड रोवर डिस्कवरी जैसी लाखों की गाड़ियां शामिल है। मौजूदा समय में रेखा एक फिल्म में अभिनय के लिए करीब 13 से 14 करोड़ रुपए वसूलती है ।वहीं अभिनेत्री की अतिरिक्त आय का जरिया प्रमोशन ब्रांड प्रमोशन है ये किसी शो में शिरकत करने के लिए एक करोड़ रुपए चार्ज करती है। इनकी कुल संपत्ति 25 करोड़ के आस पास है।

Monika Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *