एक्टिंग छोड़ दिल के मरीजों का इलाज करेगी राखी सावंत, मिली ये स्पेशल डिग्री

एक्टिंग छोड़ दिल के मरीजों का इलाज करेगी राखी सावंत, मिली ये स्पेशल डिग्री

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अजीबो-गरीब हरकतों के कारण सुर्खियों में रहने वाली ड्रामा क्वीन (राखी सावंत) से जुड़ी कोई न कोई खबर हर दिन आती रहती है। जब भी वह घर से बाहर निकलती हैं, कोई न कोई करामात ज़रूर करती हैं। हमेशा खुशमिजाज और मस्ती के मूड में दिखने वाली अभिनेत्री एक बार फिर सुर्खियों में छा गई है। हाल ही के वीडियो में राखी ग्रैजुएशन कैप और गाउन पहने नजर आ रही हैं।

आदिल को डेट कर रहीं राखी

राखी सावंत की पर्सनल जिंदगी की बात करें, तो एक्ट्रेस दुबई बेस्ड बिजनेसमैन आदिल दुर्रानी को डेट कर रही हैं। आए दिन एक्ट्रेस को उनके लविंग ब्वॉयफ्रेंड संग स्पॉट किया जाता है। इतना ही नहीं, आदिल राखी संग उनके एंटरटेनमेंट में भी खूब साथ देते हैं।

बता दे की फैंस को ये कपल बेहद पसंद है और दोनों को साथ में देखने के इंतजार में फैंस पलकें बिछाए बैठे रहते हैं। बीते दिनों राखी और आदिल के ब्रेकअप की खबरें चर्चा में थीं, हालांकि राखी और आदिल दोनों ने ही साथ मिलकर सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया। फिलहाल, राखी सावंत जल्दी ही ब्वायफ़्रेंड आदिल दुर्रानी से शादी के बंधन में बंधने वाली हैं और उनकी यह शादी ‘बिग बॉस’ के घर में होगी।

डॉक्टर बन गयी है राखी सावंत

दरअसल, राखी सावंत अब ‘डॉ. राखी सावंत’ हो गई हैं। जी हां, अब राखी सावंत दिल की मरीजों की विशेषज्ञ हो गईं हैं। बता दे की विरल भयानी द्वारा शेयर किए गए हाल के एक वीडियो में राखी सावंत ग्रेजुएशन की डिग्री मिलने के दौरान पहने जाने वाले गाउन में नजर आ रही हैं। वीडियो में उनके साथ एक्टर ‘अर्जुन बाजवा’ भी नजर आ रहे हैं।

पैप्स के सवाल पर अर्जुन बाजवा कहते हैं, ‘मैं डॉक्टर साहब से मिलने आया हूं।’ फिर पैपराजी राखी सावंत से कहते हैं, ‘राखी सावंत को होमवर्क भी नहीं करती थीं, ये क्या हो गया भाई?’ इस पर राखी सावंत अर्जुन बाजवा की तरफ इशारा करते हुए कहती हैं, ‘मैं अब डॉक्टर बन गई हूं और अर्जुन बाजवा का ऐसा ऑपरेशन करुंगी कि बड़े बड़े डॉक्टर भी फेल हो जाएंगे। हार्ट, फेफड़ा कुछ नहीं बचेगा।’

बहरहाल, हम आपको यहां स्पष्ट कर दें कि राखी सावंत ने अपनी एमबीए की डिग्री हासिल की है। कुछ महीने पहले उनकी एमबीए की पढ़ाई पूरी की है और शुक्रवार को वह अपनी डिग्री लेने एजुकेशनल इंस्टीट्यूट पहुंची थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Shilpi Soni

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *