राखी सावंत ने नारियाल पानी के बदले इस छोटे बच्चे से गवाया वायरल सोंग “बसपन का प्यार “,विडियो हो रहा जमकर वायरल

राखी सावंत ने नारियाल पानी के बदले इस छोटे बच्चे से गवाया वायरल सोंग “बसपन का प्यार “,विडियो हो रहा जमकर वायरल

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं और अपने कारनामों की वजह से लाइमलाइट में बने रहना राखी सावंत को बखूबी आता है|राखी सावंत को अक्सर ही मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया ज्यादा है और राखी सावंत भी अपनी बातों से,जोक्स से पैपराजी समेत अपने फैन्स को एंटरटेन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती और आए दिन सोशल मीडिया पर राखी सावंत के वीडियोस वायरल होते रहते हैं और हाल ही में ड्रामा क्वीन राखी सावंत का एक और नया स्पॉटेड वीडियो सामने आया है और राखी का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है दरअसल इस वीडियो में राखी सावंत वायरल सोंग बसपन का प्यार को अपने अंदाज में प्रमोट करती हुई दिखाई दे रही है |

गौरतलब है कि बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर बादशाह और सहदेव का गाना ‘बसपन का प्यार’ रिलीज होते ही काफी ज्यादा ट्रेंड में आ गया है और इस गाने के रील्स की सोशल मीडिया पर भरमार हो गई है और वही ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने भी इस गाने को अपने अंदाज में प्रमोट करती हुई देखी गई है दरअसल हाल ही में राखी सावंत मुंबई की सड़कों पर एक छोटे बच्चे को नारियल पानी दिलाने के बदले ‘बसपन का प्यार’ गाना गाने को कहा और उस बच्चे ने इस गाने को बेहद ही शानदार अंदाज में गाया भी है और फिर उस बच्चे के साथ राखी सावंत नारियल पानी पीती हुई नजर आई थी |

वही राखी सावंत के साथ इस बच्चे के वीडियो को बॉलीवुड के जाने-माने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने अधिकारी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है |इस वीडियो में आप देख सकते हैं राखी सावंत एक बच्चे के साथ नारियल पानी पीती हुई दिखाई दे रही है

साथ में राखी ने नारियल पानी के बदले उस बच्चे से वायरल सोंग बसपन का प्यार भी गवाया है और राखी का ये स्पॉटेड विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

गौरतलब है कि राखी सावंत के इस वीडियो को अब तक 3 लाख 41 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिले है और वही राखी सावंत के इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और राखी के इस अंदाज़ को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं| बता दे राखी सावंत के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने ये लिखा है कि,” राखी हमेशा इतनी सकारात्मकता फैलाती हैं और वह पूरे लॉकडाउन सड़कों पर घूमती रही लेकिन कोविड की शिकार नहीं हुई और वही बाकी सेलिब्रिटी अपने बंगले में छिपे बैठे थे फिर भी वो कोरोना के शिकार होने से बच नहीं पाए “|वही एक ने यूजर ने ये लिखा है की ,” राखी बिल्कुल भी दिखावा नहीं करती और वो जैसी है वैसे ही दिखती भी है और इन्हें देख कर पॉजिटिव वाइब्स आती है”|

गौरतलब है कि साल 2019 में बसपन का प्यार गाना गाने वाले सहदेव के टीचर ने उनका यह गाना रिकॉर्ड किया था और सहदेव कैमरे की ओर देखकर इस गाने को स्कूली टोन में गाते हुए नजर आ रहे हैं और यह देख कर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं और हाल ही में यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसके बाद देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया और जमकर वायरल हो गया और इस वीडियो के बारे होने के बाद सहदेव को भी काफी ज्यादा पापुलैरिटी हासिल हुई और वही बॉलीवुड के रैपर बादशाह ने भी सहदेव के साथ इस गाने को रिकॉर्ड किया और इस रिमिक्स वर्जन बनाया है |

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *