आलिया की प्रेग्नेंसी के बाद मां बनने के लिए बेकरार हुईं राखी सावंत, भरी महफिल में बच्चे को लेकर कह डाली ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने जब से सोशल मीडिया पर अपने मां बनने की खुशखबरी दी है तब से आम लोगों से लकेर सेलेब्स तक उन्हें बधाइयां देनें में लगे हुए हैं। अब हर कोई कपूर परिवार के नए मेहमान का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वहीं राखी सावंत ने भी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को इस गुड न्यूज के लिए ढेर सारी बधाइयां दी हैं। राखी ने एक वीडियो बनाया और उस पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था, ”मैं जल्द ही मौसी बनने वाली हूं।”
आपको बता दें कि अब राखी सावंत ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि उनका वीडियो जमकर वायरल हो गया है। दरअसल, आलिया की प्रेग्नेंसी की खबर सुनने के बाद राखी बिना ब्याह के ही मां बनने के लिए बेकरार हो गई हैं।
शादी से पहले प्रेग्नेंट होना चाहती हैं राखी?
View this post on Instagram
प्रेग्नेंसी को लेकर राखी ने कहा, ”मैं कब होऊंगी… मेरी जिंदगी में कब खुशखबरी आएगी… शादी से पहले भी आए तो कोई टेंशन नहीं है। शादी से पहले भी आ सकती हैं मेरी जिंदगी में खुशखबरी, जैसे ही खुशखबरी आएगी तो मैं दूसरे दिन शादी कर लूंगी।”
इतना ही नहीं राखी सावंत ने यह भी बता दिया कि उनका बच्चा कैसा होगा? राखी ने कहा, “हां ऐसा होता है ना आजकल। मुझे तो बस इतना पता है कि मेरी कोख से एक दिन मसीहा… नबी… ऐसा ही मैं पैदा करुंगी। जो सेवियर होंगे इस देश के लिए.. जो लोग ड्रग्स में, दारु में, व्यभिचार में, खूब खराबे में, रेप में जो लोग गुनाह करते हैं, मर्डर में फंसे हुए हैं… उनको सही रास्ता दिखाएगा। खुदा क्या ऐसा हो सकता है? मुझे आशीर्वाद दीजिए। क्यों नहीं हो सकता, क्योंकि आप लोग तो जानते हो मैं कितनी अच्छी लड़की हूं।”
लोग उड़ा रहे राखी का मजाक
इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर राखी सावंत सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। फैंस राखी की मसीहा वाली बात पर उनका मजाक उड़ा रहे हैं.. तो कोई उनके होने वाले बच्चे पर ही दया कर रहा है कि बेचारा जन्म से पहले ही इतनी उम्मीदों से दब गया है।
आपको बता दें कि राखी सावंत इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ लिव इन में रह रही हैं। उन्होंने हाल ही में ईटाइम्स के साथ बातचीत में इसकी पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था, ”हां, आदिल और मैं साथ साथ हैं और एक साथ ही रहते हैं। आदिल जल्द ही मुंबई में शिफ्ट हो सकते हैं।”