रकुल प्रीत सिंह भारतीय अभिनेत्री और एक मॉडल है जो हिंदी भाषा में ही नहीं बल्कि तेलुगू, तमिल, कन्नड़ भाषाओं में भी फिल्में करती आई हैं. रकुल प्रीत सिंह ने बॉलीवुड में कुछ ही फिल्मों में काम किया है लेकिन अभिनेत्री का साउथ इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम है. रकुल ने बॉलीवुड में अजय देवगन और तब्बू जैसे स्टार के साथ दे दे प्यार दे से अपनी धाक जमाने की कोशिश की थी और वह इसमें सफल भी हुई थी
यह अपने बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी लाखों लोगों के दिलों में बसती हैं. यह अक्सर सोशल मीडिया के सुर्खियों में बनी रहती हैं इसके साथ ही यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं, और अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अपनी बोल्ड तस्वीरों के वजह से ही आए दिन रकुल ट्रोल भी होती रहती हैं. हालांकि रकुल फिर भी अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर शेयर करती रहती है.
हालांकी, इस बीच फिर रकुल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं लेकिन इस बार वह अपनी तस्वीरों के वजह से नहीं बल्कि प्लास्टिक सर्जरी के वजह से ट्रोल हो रही हैं. दरअसल, रकुल प्रीत सिंह ने खुद को और अधिक सुंदर दिखाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी लेकिन उनके चाहने वालों को उनका यह लुक बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है. इसके चलते इनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. इनके फोटो के नीचे यूजर्स भद्दे भद्दे कमेंट कर रहे हैं.
कुछ लोग तो कह रहे हैं कि इन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाकर चेहरे को ही बिगाड़ लिया है. दरअसल रकुल ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की थी उस तस्वीर में उनके चेहरे में कुछ ज्यादा ही पतली नाक दिख रही है और पिचके गालो को देखकर लोगों को शक हो रहा था कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है. हालांकि, जब उनका शक यकीन में बदल गया तो उन्होंने इस फोटो के नीचे भद्दे भद्दे कमेंट करने शुरू कर दिया.
इस फोटो पर भले ही 4 लाख से अधिक लाइक आ चुके हैं लेकिन इस फोटो पर काफी नेगेटिव कमेंट आया है. लोगों ने रकुल को काफी ट्रोल किया है. एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा है कि यह क्या इन्होंने भी सर्जरी करवा ली यार यह बॉलीवुड वालों को हो क्या हो गया है, अच्छे भले चेहरे की वाट लगा देते हैं.