350 करोड़ में बिकी राम चरण की अपकमिंग मूवी!! ज़ी स्टूडियोज ने मारा हाथ

Shilpi Soni
3 Min Read

साउथ सिनेमा के जाने-माने कलाकार राम चरण डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की ‘ट्रिपल आर’ (RRR) रिलीज होने के बाद डायरेक्टर शंकर शनमुगम के साथ अपनी अगली फिल्म रिलीज करेंगे, जिसका नाम #RC15 बताया जा रहा है। इस फिल्म को दिल राजू प्रोड्यूस कर रहे हैं, जो साउथ के जाने-माने निर्माता हैं। दिल राजू और राम चरण #RC15 को अगले साल मकर संक्रांति पर रिलीज करने की सोच रहे हैं। फिल्म #RC15 को लेकर एंटरटेनमेंट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि जी स्टूडियो ने इसके मेकर्स के साथ 350 करोड़ रुपये की डील की है।

फिल्म से जुड़े सूत्र ने मीडिया को जानकारी दी है, राम चरण और शंकर की अपकमिंग फिल्म एक मेगा बजट राजनीतिक ड्रामा होगी, जिसे कई भाषाओं में एक साथ रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का क्रेज अभी से दर्शकों में देखा जा सकता है, जिस कारण जी स्टूडियो ने मेकर्स के साथ हाथ मिला लिया है। जी स्टूडियो ने #RC15 के हिन्दी वर्जन के सैटेलाइट, डिजिटल और थिएट्रिकल राइट्स 350 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं। इसके साथ-साथ जी स्टूडियो फिल्म को अगल-अलग भाषाओं में डिस्ट्रीब्यूट भी करेगा। फिल्म के बाकी भाषाओं के राइट्स लोकल स्टूडियोज को बेचे जाएंगे, जिसके लिए मेकर्स लगातार उनसे बात कर रहे हैं।

फिल्म #RC15 का पहला शेड्यूल हुआ पूरा

RC15: Kiara Advani, Ram Charan & Ranveer Singh are all suited up in smiles for an epic PIC at launch ceremony | PINKVILLA

राम चरण ने फिल्म #RC15 का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है और जल्द ही वो दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर देंगे। फिल्म जून 2022 तक पूरी हो जाएगी, जिसके बाद मेकर्स लगभग 6 महीने तक पोस्ट-प्रोडक्शन में व्यस्त रहेंगे। फिल्म में कियारा आडवाणी, अंजलि, जयराम, नवीन चंद्रा और कॉमेडी स्टार सुनील भी अहम भूमिका में हैं। बता दें कि ‘विनय विद्या राम’ के बाद कियारा दूसरी बार #RC15 में राम चरण के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।

चौंका देने वाले होंगे रामचरण की #RC15 के एक्शन्स

Southsuper - Ram Charan RC15: She will bring big twist - Entrendz Showbizz

जानकारी के अनुसार शंकर के निर्देशन में बन रही ‘#RC 15’ की लागत तकरीबन 200 करोड़ रुपए है। ये फिल्म काफी स्टाइलिश एक्शन एंटरटेनर बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में सिर्फ एक ट्रेन फाइट सीक्वेंस फिल्माए जाने पर 70 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। एक्शन दृश्यों की बात करें तो निर्देशक शंकर दर्शकों को इंप्रेस करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने एक्शन दृश्यों की निगरानी के लिए स्टंट कोरियोग्राफर अनबरीव को चुना है।

#RC15 और ‘इंडियन 2’ की शूटिंग खत्म करने के बाद डायरेक्टर शंकर कलाकार रणवीर सिंह के साथ ‘अपरिचित’ का हिन्दी रीमेक शुरू करेंगे। शंकर और रणवीर सिंह ने कुछ वक्त पहले ही इस फिल्म का ऐलान किया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *