‘राम तेरी गंगा मैली’ की मंदाकिनी के हुस्न का कभी बजता था डंका, लेटेस्ट तस्वीर देख पहचानना हुआ मुश्किल

बीते दौर की कई ऐसी अभिनेत्रियां रही हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी जबरदस्त अदायगी से सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है। बीते दौर की दिग्गज अभिनेत्रियों की बात की जाए और उसमें खूबसूरत अदाकारा मंदाकिनी का ज़िक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है?
जी हां, मंदाकिनी 80 के दशक की वह खूबसूरत अदाकारा हैं जिसने राज कपूर की फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ (Ram Teri Ganga Maili) में अपनी दिलकश अदाओं से लोगों की नींदे उड़ा दी थीं। फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ के हिट होने का एक कारण एक्ट्रेस मंदाकिनी की खूबसूरती और मासूमियत भी थी। इस फिल्म के बाद उनकी पॉपुलरिटी में गजब का इजाफा हुआ था। अपने करियर की शुरूआत में उन्होंने तेजी से शोहरत और सफलता की बुलंदियां छूईं हालांकि, वह जितनी तेजी से फलक तक पहुंची उतनी ही तेजी से नीचे भी आ गईं और फिर अचानक जैसे कहीं गायब सी हो गईं।
बता दे कि कुछ ही फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने बड़े पर्दे से दूरी बना ली लेकिन उनकी हाल की तस्वीर देखकर उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो गया हैं। वह पहले से भी काफी ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं।
View this post on Instagram
दरअसल कुछ महीने पहले उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जो तेजी से वायरल हो गई थी। उन्होंने नीले रंग का कढ़ाई वाला कुर्ता पहना था, जिसमें वो काफी रॉयल लग रही थीं। हालांकि यह कहना मुश्किल है कि यह इंस्टाग्राम अकाउंट मंदाकिनी का ऑफिशियल अकाउंट है या नहीं लेकिन एक्ट्रेस के फैंस उनकी इस तस्वीर पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं।
खबरों की माने तो अब मंदाकिनी तिब्बत में योगा क्लास चलाती हैं और पति के साथ मिलकर तिब्बती दवाईयों का कारोबार भी करती हैं। जानकारी के लिए बता दें कि मंदाकिनी ने अपने फिल्मी करियर में ‘आग और शोला’, ‘अपने अपने’, ‘प्यार करके देखो’, ‘हवालात’, ‘नया कानून’, ‘दुश्मन’ जैसी फिल्मों में काम किया। मंदाकिनी आखिरी बार साल 1996 में फिल्म ‘जोरदार’ में नजर आई थीं।
अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ जुड़ चूका है नाम
बता दें कि मंदाकिनी का नाम उनके करियर के शुरुआती दौर में ही अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ गया था। कहा जाता है कि इसके बाद ही मंदाकिनी का करियर भी चौपट हो गया था। उन्होंने दाउद संग रिश्ते को हमेशा ही खारिज किया था लेकिन उनकी कई तस्वीरें भी उस समय दाऊद के साथ सामने आई थीं। वहीं मंदाकिनी ने साल 1990 में डॉ. काग्युर टी रिनपोचे ठाकुर से शादी कर ली थी।