बिग बी के साथ रोमांस कर चुकी हैं रामायण की ‘कैकेयी’, अब इस हाल में गुजार रही हैं जिंदगी

Shilpi Soni
4 Min Read

रामानंद सागर की ‘रामायण’ और उसका हर किरदार आज भी दर्शकों के जेहन में बसा हुआ है। इस धारावाहिक को लोग आज भी देखना बहुत पसंद करते हैं। इस धारावाहिक में नजर आने वाले हर किरदार को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। चाहे भगवान राम हों या माता सीता या फिर लक्ष्मण जी, हनुमान, रावण का किरदार, यह सभी कलाकार खूब लोकप्रिय हुए। वहीं इस ऐतिहासिक धारावाहिक में माता कैकई के किरदार में दिखीं अभिनेत्री पद्मा खन्ना को भी काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी।

अभिनेत्री पद्मा खन्ना ने रामायण में कैकई का किरदार बेहद शानदार तरीके से निभाया था। ऐसा कहा जाता है कि कैकई के किरदार में पद्मा खन्ना ने कुछ ऐसा जादू चलाया था कि उस दौर में लोगों ने असल जिंदगी में भी उन्हें नापसंद करना शुरू कर दिया था। बहुत कम लोगों को ही इस बात की जानकारी होगी कि रामानंद सागर की रामायण में कैकई का किरदार निभा चुकीं कैकई ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी पर्दे पर रोमांस किया है।

बिग बी संग रोमांस कर चुकी हैं पद्मा खन्ना

आपको बता दें कि पद्मा खन्ना ने साल 1961 में फिल्म ‘भईया’ से बतौर मुख्य अभिनेत्री डेब्यु किया था। साल 1970 में पद्मा खन्ना को फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ में काम करने का मौका मिला। पद्मा खन्ना को आज भी अमिताभ बच्चन के साथ ‘सौदागर’ फिल्म के लिए याद किया जाता है। इस फिल्म का गाना ‘सजना है मुझे’ काफी मशहूर हुआ था।

पद्मा खन्ना ने अपने फ़िल्मी करियर में कई फिल्मों में काम किया है। जिसमें हीर रांझा, दोस्ताना, रामपुर का लक्ष्मण, दाग, सौदागर, जोशीला, हेरा फेरी, घर संसार, नूर और लोफर जैसी कई बॉलीवुड फिल्में शामिल हैं। पद्मा खन्ना का टीवी करियर कामयाब रहा परंतु बॉलीवुड में उन्हें अधिक सफलता हासिल नहीं हो पाई। मौजूदा समय में अभिनेत्री 73 साल की हो चुकी हैं। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह बताने वाले हैं कि पद्मा खन्ना अब कहां हैं और क्या कर रही हैं।

शादी के बाद शिफ्ट हो गई थीं अमेरिका

पद्मा खन्ना बीते काफी समय से अभिनय की दुनिया से दूर हैं और वह कई सालों पहले ही अमेरिका में शिफ्ट हो गई थीं। पद्मा खन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया था कि शादी के बाद उन्हें अपने पति के साथ अमेरिका जाना पड़ा था, जिसके पीछे की बड़ी वजह अभिनेत्री ने बच्चों की पढ़ाई बताई थी। उन्होंने बताया था कि फिर वह दोबारा भारत नहीं लौट सकीं।

पद्मा खन्ना ने साल 1986 ने डायरेक्टर जगदीश एल सीडाना से शादी की थी और शादी के बाद वह अमेरिका के न्यूजर्सी में शिफ्ट हो गई हैं। आज अभिनेत्री एक बेटे की मां हैं, जिसका नाम अक्षर है।

चलाती हैं डांस अकादमी

आपको बता दें कि पद्मा खन्ना ने 1990 में इंडियानिका नाम से यूएस में अपनी एक डांस अकादमी की शुरुआत की थी जहां वह बच्चों और बड़ों को क्लासिकल डांस सिखाती हैं। इस एकेडमी की शुरुआत अभिनेत्री ने अपने पति के साथ मिलकर की थी जो अब यह दुनिया छोड़कर जा चुके हैं।

ऐसे में अब डांस एकेडमी के साथ-साथ घर की जिम्मेदारी भी वह संभाल रही हैं। वह अपने बेटे और बेटी के साथ मिलकर अपने डांस एकेडमी को अच्छी तरह से चला रही हैं। सालों से हिंदी सिनेमा और छोटे पर्दे की यह अभिनेत्री यह काम कर अपने जीवन का गुजारा कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *