रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी इन दिनों सबसे हॉट टॉपिक बनी हुई है. शादी को लेकर तैयारियां लगातार चल रही हैं और करीबी रिश्तेदारों का आना भी शुरू हो गया है. इस बीच बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’ के नाम से मशहूर राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें राखी रणबीर कपूर से मोटी रकम मांगती नजर आईं.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में यूं तो कई तरह की रस्मों की तैयारी चल रही है, लेकिन जीजा-साली के बीच नोंकझोंक वाली मजेदार रस्म जूता चुराई होती है. इसकी तैयारी भी हो रही है, लेकिन इसके लिए रणबीर को अपना बटुआ खाली करना पड़ेगा, क्योंकि जूते के बदले रकम ही इतनी भारी-भरकम है.
राखी सावंत रणबीर कपूर के जूते चुराने की बात कर रही हैं. वीडियो में कोई पूछ रहा है कि रणबीर का जूता कौन चुराएगा. इस पर हमेशा की तरह उत्साह से भरपूर राखी कहती हैं कि मैं जूता छिपाऊंगी. उनके साथ मौजूद राजीव खिंची कहते हैं और पैसे में काउंट करूंगा.
इसके बाद राखी कहती हैं कि रणबीर का जूता मैं छिपाऊंगी और बदले में मुझे 1 लाख रुपए चाहिए. इस पर राजीव उन्हें 1 करोड़ मांगने की सलाह देते हैं. इसके बाद राखी कहती हैं कि मुझे 1 करोड़ चाहिए, मैं साली हूं ना.
View this post on Instagram
राखी सावंत का एक और वीडियो काफी चर्चा में रहा. इस वीडियो में राखी सावंत ‘मेहंदी लगाकर रखना’ गाने पर डांस करती हुई दिखाई दीं. इसके साथ ही राखी ने कहा- ‘इस खास मौके पर आलिया सब्यसाची का लहंगा पनहनने वाली हैं, जिसमें वो बहुत ही हॉट लगने वाली हैं. वहीं रणबीर कपूर भी कमाल के लगने वाले हैं.’