आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। अक्सर दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता है। हाल में ही दोनों जोधपुर में एक दूसरे के साथ समय बिताते नजर आए थे। आलिया ने इस दौरान रणबीर का जन्मदिन जोधपुर में ही मनाया था। कहा जा रहा है कि दोनों जोधपुर में अपनी शादी की लोकेशन की तलाश में गए थे।
जिसके बाद से ही दोनों की शादी की खबरें चर्चा में हैं। दोनों ने अब तक कभी खुल कर अपने प्यार का इजहार नहीं किया था। लेकिन आलिया ने पहली बार दिवाली के मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से रणबीर के संग रोमांटिक तस्वीर को साझा किया है। इस तस्वीर में रणबीर आलिया को अपनी बाहों में समेटे नजर आ रहे हैं। जिसे देख फैंस बेहद खुश हैं और जल्द ही उनकी शादी होते देखना चाहते हैं।
दरअसल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मुंबई में मां काली का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आए। दोनों ने एक दूसरे के साथ खूबसूरत तस्वीरें खिंचवाई। आलिया ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और ये बता दिया है कि रणबीर उनकी जिंदगी में कितने खास हैं। तस्वीर शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन में संमवन स्पेशन और हार्ट इमोजी का कैप्शन दिया है।
रणबीर और आलिया 3 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लंबे समय से दोनों की शादी की अटकलें तेज हैं। यहां कर कि इस साल दिसंबर में दोनों शादी की शादी की खबरें सामने आ रही हैं।
View this post on Instagram
रणबीर और आलिया के साथ उनके करीबी दोस्त और फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी भी पंडाल में मां काली का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।आलिया और रणबीर दोनों साथ में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे। इसके अलावा आलिया ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग कर रही हैं, वहीं रणबीर कपूर ‘एनिमल’ और ‘शमशेरा’ फिल्म दिखेंगे