बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की जोड़ी आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और चर्चित जोड़ियों में शामिल है, जिन्होंने अभी बीते कुछ वक्त पहले ही एक दूसरे के साथ शादी रचाई है और यह न्यूली मैरिड कपल इन दिनों एक हैप्पी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रहे हैं।
जैसा कि हम सभी को पता है कि रणबीर कपूर को चॉकलेटी बॉय का टैग मिला हुआ था क्योंकि उनपर न केवल लाखों फीमेल फैंस फिदा थी, बल्कि इसके साथ साथ कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी उनकी दीवानी थी। ऐसे में आज के अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको अभिनेता द्वारा शेयर किया गया एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसका जिक्र उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।
रणबीर कपूर के मुताबिक एक फीमेल फैन उनके प्यार में इस कदर पागल थी कि उन्होंने रणबीर के बंगले के गेट से शादी कर ली थी, इसके बाद से लोग भी उन्हें रणबीर कपूर की पहली पत्नी कहने लगे थे और इस चीज को लोगों ने गूगल पर काफी ज्यादा सर्च भी किया था, जिस पर अब रणबीर ने बात की है।
बातचीत के दौरान रणबीर कपूर ने एक किस्सा साझा किया था और बताया था कि ”मेरे बंगले के बाहर एक लड़की आई थी और मैं उनसे कभी नहीं मिला था, लेकिन मेरे वॉचमैन ने मुझे बताया, वह एक पंडित के साथ आई थीं और मेरे गेट से शादी कर ली थी। गेट पर टीका लगा हुआ था और कुछ फूल भी लगे हुए थे। ये बहुत अजीब था। मैं अभी तक अपनी पहली पत्नी से नहीं मिला हूं, तो उम्मीद करता हूं मैं आपसे किसी पॉइंट पर जल्द मिलूंगा। ” रणबीर की इस बात को सुन आलिया ने रोने जैसा चेहरा बनाया।
रणबीर कपूर की पर्सनल लाइफ
बात करें अगर रणबीर कपूर की पर्सनल लाइफ की तो बीती 14 अप्रैल, 2022 को वो हमेशा के लिए एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं, जिन्हें शादी से पहले उन्होंने तकरीबन 5 सालों तक डेट किया था। आलिया भट्ट से पहले रणबीर कपूर का नाम बॉलीवुड की कई जानी-मानी और बेहद मशहूर अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है, और इनमें से कई के साथ तो रणवीर काफी वक्त तक रिलेशनशिप में भी रह चुके हैं।
रणबीर कपूर के वर्कफ़्रंट पर नजर डाले तो, इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा’ को लेकर भी एक्टर काफी सुर्खियों में चल रहे हैं, जो इसी साल 22 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इसमें रणबीर कपूर के साथ संजय दत्त, वाणी कपूर, रॉनित रॉय और त्रिद्धा चौधरी जैसे सितारे नजर आने वाले हैं।