रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे ने की ताबड़तोड़ कमाई, पहले ही दिन छाप लिए इतने करोड

Muskan Baslas
4 Min Read

mrs chaterjee vs norway : बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली अभिनेत्री रानी मुखर्जी ( bollywood actress rani mukerji ) बीते समय से फीमेल बेस्ड फिल्मों में अभिनय कर रही हैं और उनके इस अभिनय की काफी तारीफ भी हो रही है. इससे पहले वह फिल्म नो वन किल्ड जेसिका में एक पत्रकार की भूमिका में नजर आई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने उनको काफी पसंद भी किया था. उसके बाद मरदानी ( rani mukerji film )  फिल्म में भी नजर आई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. 17 मार्च को उनकी फिल्म मिसेस चटर्जी वर्सेस नॉर्वे ( rani mukerji new film ) रिलीज हुई है हालांकि इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर काफी अच्छा रिस्पांस कमाया है. यूं तो कहा जा सकता है कि रानी मुखर्जी ने काफी समय बाद बड़े पर्दे पर फिर से एंट्री ली है.

Rani-Mukerji-upcoming film

असल जिंदगी पर आधारित है यह फिल्म

मिसेज चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे कोई काल्पनिक कहानी नहीं है बल्कि यह सागरिका भट्टाचार्य ( sagrika bhattacharya biopic ) की असल जिंदगी पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन आसमा छिब्बर ने किया है. 17 मार्च को इस फिल्म के साथ-साथ कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो रिलीज हुई थी. लेकिन इस फिल्म की कमाई उस से काफी ज्यादा थी.

Rani-Mukerji-upcoming film

फिल्मों के ट्रेंड एनालिसिस के मुताबिक रानी मुखर्जी की इस फिल्म ने ओपनिंग डे ( rani mukerji film opening day collection )  पर 1.27 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. यह फिल्म लगभग 535 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. और इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा अच्छी बात यह रही कि यह वीकेंड पर रिलीज हुई थी. हालांकि इस फिल्म का ट्रेलर भी काफी दमदार था. ट्रेलर की वजह से ही लोग इस फिल्म को देखने के लिए जमकर इंतजार भी कर रहे थे.

क्या है फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी ( rani mukerji new film story ) एक असल जिंदगी की कहानी से प्रेरित है. साल 2011 में सागरिका भट्टाचार्य नाम की महिला पर कई आरोप लगाए गए थे.

Rani-Mukerji-interview

उन पर यह भी आरोप थे कि उनके 3 साल के बेटे को वह सही तरीके से नहीं रख सकती, उनकी 1 साल की बेटी भी थी जिसका नाम ऐश्वर्या था. उन पर आरोप लगाए गए कि वह अपने बच्चों को ना तो सही तरीके से भोजन कराती है और ना ही सही कपड़े पहनने को देती है. उसके बाद नॉर्वे अधिकारी ने दोनों बच्चों को अपनी सरकारी कस्टडी में ले लिया. इस फिल्म में बच्चों के लिए एक मां की जंग को दिखाया गया है.

रानी मुखर्जी की बीते सालों रिलीज हुई कुछ फिल्मों ने ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाया था. लेकिन उनकी फिल्म मरदानी बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी. रानी मुखर्जी जल्द ही अपनी फिल्म मर्दानी के 3 पार्ट की तैयारी में लगने वाली हैं.

Read More : 

रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा के रिश्ते में पड़ी दरार, साथ दिखे करण जोहर

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *