रणवीर सिंह की जिंदगी के बारे में जानिए कुछ दिलचस्प बातें, दीपिका पादुकोण को क्यों चुना अपना हमसफर

Muskan Baslas
4 Min Read

Bollywood Actor Ranveer Singh : बहुत कम लोग जानते होंगे कि रणवीर सिंह ( ranveer singh ) का पूरा नाम रणवीर सिंह भगनानी है. रणवीर सिंह ऐसे अभिनेता हैं जो ऐतिहासिक रोल करने के लिए काफी फेमस हो गए थे. उन के बारे में एक बात बड़ी अच्छी तरीके से कही जा सकती है कि वह किसी भी रोल के साथ पूरे तरीके का इन्साफ़ कर सकते हैं. रणवीर सिंह एक ऐसे अभिनेता ( bollywood actor ranveer singh ) रहे हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र में ही नवोदित अभिनेता के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार तक जीत लिया था. इसके बाद भी वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं की श्रेणी में अपना स्थान बनाने में काफी सफल रहे थे.

वर्तमान पीढ़ी रणवीर सिंह ( ranveer singh instagram )  को पूरी तरीके से फॉलो करती है. ऐसा भी कहा जाता है कि रणवीर सिंह एक ऐसे अभिनेता हैं जिनमें भारी मात्रा में ऊर्जा मौजूद है. पर्दे पर उनकी इस एनर्जी को साफ देखा जा सकता है.

आपको बता दें कि रनवीर सिंह का जन्म मुंबई में हुआ था. रणवीर के पिता का नाम जगजीत सिंह भवनानी है. रणवीर सिंह की मां का नाम अनु भवनानी है. रणवीर की एक बड़ी बहन भी है जिसका नाम रितिका है. अपनी बहन के साथ रणवीर सिंह की काफी अच्छी बॉन्डिंग है. रणवीर सिंह ने शुरुआती पढ़ाई मुंबई के ही एक छोटे से कॉलेज से की थी.

उसके बाद वह अमेरिका आगे की पढ़ाई ( ranveer singh education ) के लिए चले गए फिर उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा और उसी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री भी प्राप्त कर ली थी.

अगर बात रणवीर सिंह की पर्सनल लाइफ की करें तो उन्होंने अपनी प्रेम कहानी ( ranveer singh love story ) को पहले तो काफी लंबा चलाया. फिर बाद में साल 2018 में इटली में दीपिका पादुकोण से शादी ( ranveer singh wife deepika padukon )  कर ली.

आपको बता दें उन्होंने अपने रिश्ते को तकरीबन 6 साल तक का वक्त दिया था. साल 2012 में रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के साथ रामलीला की थी. इसी फिल्म से ही अपना दिल हार बैठे थे. उन्होंने तभी ठान लिया था कि वह दीपिका से ही शादी करेंगे.

6 साल बाद उन्होंने अपने प्यार का इजहार किया और शादी के बंधन ( ranveer singh and deepika padukon marriage ) में बंध गए.

रणवीर ने अपने जीवन में कई खूबसूरत ( ranveer singh hit films ) फिल्में दी. जिसमें राम लीला, पद्मावत, बाजीराव मस्तानी प्रमुख रही थी. इन फिल्मों से रणवीर के करिअर को एक अलग ही मुकाम मिलने लगा. आश्चर्य की बात तो यह थी कि इन फिल्मों में उनकी हीरोइन दीपिका पादुकोण ही थी.

दीपिका के साथ कई हिट फ़िल्में देने के बाद उन्होंने ठान लिया कि वह उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ की रानी बनाकर रहेंगे. हाल ही में रणवीर सिंह की फिल्म 83 आई थी. जिसमें उन्होंने कपिल देव का किरदार निभाया था.

Read More : 

आखिर क्या है क्यारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी का पूरा सच

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *