दलदल में छुपा हुआ था घास जैसा दिखने वाला दुलर्भ सांप, कभी नहीं देखा होगा ऐसा- दुनिया सदमे में हैं और चीन के ये हैं

दलदल में छुपा हुआ था घास जैसा दिखने वाला दुलर्भ सांप, कभी नहीं देखा होगा ऐसा- दुनिया सदमे में हैं और चीन के ये हैं

सोशल मीडिया पर इन दिनों रोमांचक और रोचक वीडियो की भरमार देखी जा रही है, ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर थाईलैंड में नजर आया एक रहस्यमय सांप सभी को अपना दीवाना बनाता दिख रहा है. अमुमन कोई भी सांपों के आसपास भी जाना पसंद नहीं करता है लेकिन थाईलैंड के दलदल में दिखा एक हरे रंग का सांप सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

धरती पर पाए जाने वाले जहरीले सांपों के कारण हर कोई उनसे काफी डरता है और उनसे दूरी बनाते देखा जाता है. आमतौर पर कोई भी इंसान सांपों को अपने सपने तक में देखना पसंद नहीं करते हैं. फिलहाल दलदल में दिखाई दिया हरे रंग का सांप काफी प्यारा दिख रहा है. जिसे देख हर कोई काफी हैरान दिख रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सांप को एक बर्तन के अंदर देखा जा सकता है. जिसमें वह ज़िग-ज़ैग तरीके से चलते हुए दिखाई दे रहा है. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि थाईलैंड में एक 49 वर्षीय स्थानीय व्यक्ति तू ने 26 फरवरी को सखोन नखोन प्रांत में अपने घर के पास गंदे पानी में दो फीट लंबे जीव को देखा था.

जिसके बाद शख्स ने इसके बारे में रिसर्च करने के लिए इसे गंदे पानी से निकाल कर साफ पानी में रख लिया. द साइंस टाइम्स के अनुसार स्थानीय लोगों ने इस सांप को एक पफ-फेस वॉटर स्नेक कहा है. बताया जा रहा है कि लंबे समय तक उथले और चट्टानी दरारों में अपने शिकार को पकड़ने के लिए इंतजार करता है, जिससे उसके शरीर पर काई उग आती है.

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *