रिश्ता टूटने का दर्द झेल चुकी हैं रश्मिका मंदाना, जानिए क्यों हो रही है बॉलीवुड में चर्चा ?

रिश्ता टूटने का दर्द झेल चुकी हैं रश्मिका मंदाना, जानिए क्यों हो रही है बॉलीवुड में चर्चा ?

रश्मिका मंदाना साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनकी हर एक फिल्म को लेकर उन्हें सराहना भी काफी ज्यादा मिलता हैं। लेकिन अल्लू अर्जुन  संग उनकी फिल्म पुष्पा द राइज ने तो बॉलीवुड को भी कॉम्प्लेक्स दे डाला था। उनकी यह फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पंसद आई हैं। ऐसे में रश्मिका की अब बाॅलीवुड में भी काफी चर्चे हो रहे हैं।

Rashmika Mandanna Hikes Fee After The Sucess Of Allu Arjun Starrer Movie  Pushpa The Rise | Rashmika Mandanna Fees: Pushpa The Rise की सक्सेस के बाद  रश्मिका ने बढ़ाई फीस, मेकर्स के

आज इस स्टोरी में यह जानते हैं कि रश्मिका मंदाना का अब तक का करियर कैसा रहा हैं। उनके करियर की बैत करें तो उन्होने अपनी करियर में काफी दमदार फिल्मों में अभियय किया हैं अभिनेत्री ने। Rashmika Mandanna Upcoming Movies - साउथ फिल्म स्टार रश्मिका मंदाना की आने  वाली बड़ी फिल्मेंबता दे कि बाहद कम समय में रश्मिका मंदाना ने काफी अच्छा मुकाम हासिल कर लिया हैं।बता दे कि रश्मिका मंदाना की साल 2020 से ही पॉपुलैरिटी में इजाफा हो चुका है. एक्ट्रेस उस वक्त गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वालीं एक्ट्रेस में से एक बन गई थीं। ऐसे में बता दे कि रश्मिका मंदाना को ‘नेशनल क्रश’ का टैग भी मिल चुका हैं। रश्मिका मंदाना का जन्म कर्नाटक में हुई हैं। अभिनेत्री ने कन्नड़ फिल्मों में काम किया और साउथ में अपनी पहचान बनाई हैं।

25 वर्षीय रश्मिका मंदाना के क्रश है 47 साल के सुपरस्टार -

 

9 वर्ष की उम्र में उन्हें पहली बार फिल्म ऑफर हुई थी. ऐसे में साल 2016 में रश्मिका ने ‘किरिक पार्टी’ से फिल्मों में डेब्यू किया था। रश्मिका की साल 2018 में आई फिल्म ‘चालो’ से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी। खबरों की माने तो एक्टर रक्षित शेट्टी और रश्मिका की डेटिंग की खबरें सामने आई थीं। लेकिन बता दें कि यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला।

Rashmika Mandanna sends her love, power to fans going through tough times

 

दोनो के बीच आपसी बातचीत के बाद दोनो ने एक दूसरे से साल 2018 में दोनों ने आपसी सहमती से इस रिश्ते को खत्म पर दिया था। हालांकि ये वजह कभी सामने नहीं आई कि ये रिश्ता टूटा क्यों था। फिलहाल की बात करें तो रश्मिका मंदाना को रणबीर कपूर  की फिल्म एनिमल में लीड रोल मिल गया है।No stopping for Rashmika Mandanna - Movie News

Deepak Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *