प्राइवेट पार्ट दिखाकर मांगी थी रेटिंग,अब Bigg Boss 16 में एंट्री लेकर Sherlyn Chopra देंगी साजिद को जवाब

Smina Sumra
3 Min Read
Sherlyn Chopra and shajid big boss 16

Sherlyn Chopra Wants To Enter in Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में शर्लिन चोपड़ा कंटेस्टेंट कंटेस्टेंट साजिद खान की एंट्री से निराश शर्लिन (Sherlyn Chopra) भी मंदाना करीमी और काम्या पंजाबी की तरह इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं। कई टीवी स्टार्स ने बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान पर मीटू मूवमेंट (#MeToo) के आरोप में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसमें शर्लिन चोपड़ा भी शामिल थीं।

इसी सिलसिले में हाल ही में शर्लिन (Sherlyn Chopra will answer Sajid by taking entry in BB 16) ने ट्वीट कर बिग बॉस के घर में आकर साजिद (Sajid Khan) का सामना करने की बात कही है। तो चलिए जानते हैं क्या था दोनों के बीच का पूरा मामला?

शर्लिन चोपड़ा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है और लिखा है कि, ‘साजिद खान ने मुझे अपना प्राइवेट पार्ट फ्लैश किया था और कहा कि इसे 0 से 10 के बीच रेटिंग दें। मैं बिग बॉस के घर में जाकर उसके प्राइवेट पार्ट को रेटिंग देना चाहती हूं। इंडिया को भी यह देखना चाहिए कि एक मौलेस्टर किस तरह से मेरा सामना कर पाएगा। सलमान खान आपको भी इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए। बिग बॉस के घर में पहले भी कई दुश्मन आमने-सामने रह चुके हैं, अब देखना होगा कि क्या इस बार भी ऐसा होगा?

शर्लिन चोपड़ा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा है। माना जा रहा है कि प्लेबॉय मैगजीन की कवर गर्ल (Playboy magazine cover girl) बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा ले सकती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान शर्लिन चोपड़ा ने सलमान खान पर सवाल उठाते हुए कहा था, ‘अगर साजिद ने सलमान खान की किसी करीबी लड़की से छेड़छाड़ की होती तो क्या वह ऐसे शख्स को बिग बॉस में शामिल होने देते? साजिद खान ने जिन महिलाओं के साथ छेड़खानी की है, उन सभी महिलाओं की पीड़ा का क्या।

आगे शर्लिन चोपड़ा ने कहा कि, उन लड़कियों की पीड़ा का क्या, जिन्होंने सार्वजनिक मंच पर अपनी पीड़ा शेयर करने का साहस जुटाया था। उन महिलाओं के बारे में क्या जिनका साजिद खान के साथ भयानक अनुभव रहा है? वर्कफ्रंट की बात करें तो शर्लिन चोपड़ा ‘कामसूत्र’, ‘जैस्मिन’, ‘नॉटी बॉय’, ‘ गेम’ और ‘टाइम पास’ जैसी फिल्मों में काम कर लाइम लाइट में आईं थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *