रावण की हुई सपना चौधरी से टक्कर, हरियाणवी सॉन्ग ’52 गज का दामन’ गाने पर रावण ने मारे ठुमके, देखें VIDEO

रावण की हुई सपना चौधरी से टक्कर, हरियाणवी सॉन्ग ’52 गज का दामन’ गाने पर रावण ने मारे ठुमके, देखें VIDEO

RAWAN DANCE ON HARYANVI SONG: देश भर में दशहरा (DUSSHERA 2022) धूमधाम से मनाया गया। चारों ओर रामलीला आयोजित की गई, और कलाकारों ने अपने विविध कलात्मक दृष्टिकोणों के लिए ध्यान आकर्षित किया। राष्ट्र के सभी राज्यों में, रावण के विशाल पुतले बनाए जाते हैं, और शाम को कोई राम का रूप धारण करके उन्हें जला देता है। इस अवसर पर मेघनाद, कुंभकरण और रावण के विशालकाय पुतले भी जलाए जाते हैं।

हम सभी जानते हैं कि दशहरा (DUSSHERA 2022) के पर्व पर रावण दहन का आयोजन किया जाता है। लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में इनमें से कुछ चीजें ऐसी भी देखने को मिलती हैं जिनके बारे में हम कभी सोच भी नहीं सकते हैं। इस वीडियो में एक हरियाणवी गाने पर रावण डांस (RAWAN DANCE VIDEO) करते नजर आ रहे हैं. वीडियो (RAWAN DANCE ON HARYANVI SONG) के बैकड्रॉप में हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का “52 गज का दामन” सुनाई दे रहा है।

यहां देखे “52 गज का दामन” पर रावण के ठुमके

इस वीडियो में रावण हरियाणवी गाने ‘ 52 गज का दामन’ (RAWAN DANCE ON HARYANVI SONG) पर डांस करते हुए नजर आ रहा है। इस डांस वीडियो में रावण के मूव्स हमें हैरान कर देते हैं। रावण ने अपने डांसिंग अंदाज और जोश से भीड़ का दिल जीत लिया है। रावण दहन के दिन रावण के डांस (VIRAL VIDEO OF RAWAN DANCE) की इस फुटेज को देखकर लोगों को मजा आया। वीडियो में रावण को मस्ती करते हुए देखकर सभी के चेहरे खिल उठे और इसे खूब शेयर किया गया।

Smina Sumra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *