रवीना टंडन की शादी को हुए 18 साल पूरे, सोशल मीडिया पर पोस्ट किए कुछ बीते हुए पल की तस्वीरें

रवीना टंडन की शादी को हुए 18 साल पूरे, सोशल मीडिया पर पोस्ट किए कुछ बीते हुए पल की तस्वीरें

बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन और उनके पति अनिल थडानी की शादी को पूरे 18 साल हो चुके हैं | 22 फरवरी 2022 को इन दोनों ने अपनी शादी की 18 वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट किया है और अपने शादी के वेडिंग एनिवर्सरी के खास मौके पर रवीना टंडन ने अपने शादी की कुछ अनदेखी और लाजवाब तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किया है । रवीना ने वीडियो शेयर करके कैप्शन में लिखा है कि उनकी मैरिज लाइफ अब एडल्ट एज में एंट्री कर रहीं हैं।

आपको बता दे बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन और बिजनेसमैन अनिल थडानी ने 22 फरवरी साल 2004 में शादी रचाई थी |रवीना टंडन और अनिल थडानी की दोस्ती पहले तो प्रोफेशनल थी पर धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी |

जब अनिल थडानी की नज़दीकियां रवीना टंडन की तरफ बढ़ने लगी तभी उनका और नताशा का तलाक हो गया और अनिल थडानी ने रवीना टंडन के साथ शादी रचा कर अपना घर बसा लिया| अनिल थडानी ने सिर्फ रवीना टंडन से ही शादी नहीं की बल्कि उन्होंने रवीना की दोनों गोद ली हुई दोनों बेटियों पूजा और छाया को भी अपनाया था |

बता दें रवीना टंडन और अनिल थडानी की शादी उदयपुर पैलेस में बेहद ही भव्य अंदाज में धूमधाम से संपन्न हुई थी और इस शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज हस्तियों ने भी शिरकत की थी| रवीना टंडन विवाह मंडप में 100 साल पुरानी डोली में बैठ कर आई थी जिस डोली में कभी मेवाड़ की रानी को लाया गया था और इस तरह से रवीना टंडन की शादी कई मायनों में बेहद खास और यादगार बन गई| रवीना टंडन हमेशा से चाहती थी कि उनकी शादी काफी भव्य अंदाज में हो और उनका यह सपना भी पूरा हो गया था और उन्हें उनके सपनों का हमसफर भी मिल गया था जो कि सिर्फ रवीना को ही नहीं बल्कि दोनों बेटियों को भी बेहद प्यार किया|

शादी होने के बाद रवीना टंडन और अनिल के दो बच्चे हुए । जिसमे से बेटी का नाम राशा और बेटे का नाम रणवीर वर्धन है। वहीं रवीना टंडन ने दो बेटियों को गोद भी लिया है जिनका नाम छाया और पूजा है। रवीना ने कभी अपने बच्चों के साथ भेदभाव नहीं किया| रवीना टंडन की बेटी पूजा और छाया दोनों की ही शादी हो चुकी है और दोनों अपनी अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं|

Video:

Deepak Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *