रीना रॉय को मिलते थे खून से लिखे लव लेटर, खूबसूरती के हुआ करते थे चर्चे लेकिन अब दिखती हैं ऐसी

Shilpi Soni
3 Min Read
हिंदी सिनेमा की मशूहर अभिनेत्री रहीं रीना रॉय का कल जन्मदिन था। उनका जन्म 7 जनवरी 1957 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने साल 1972 से 1985 तक फिल्म इंडस्ट्री पर अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग से राज किया। रीना अपने समय की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार थीं। उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 1972 में बीआर इशारा की फिल्म ‘जरूरत’ से की थी। 65 साल की रीना राय आखिरी बार फिल्म ‘रिफ्यूजी’ में नजर आई थीं। फिलहाल वे फिल्मी दुनिया से दूर है… तो चलिए उनके जन्मदिन पर आपको दिखाते हैं उनका बदला हुआ लुक…
रीना रॉय 80 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक थीं। उन्होंने ‘नागिन’, ‘कालीचरण’, ‘आशा’, ‘पापी’, ‘जमानत’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। 1976 तक आते-आते रीना रॉय उस वक्त की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हीरोइनों में शुमार हो गईं। आलम ये था कि उनके फैंस उन्हें खून से लेटर लिखकर भेजते थे।
रीना रॉय

 

‘नागिन’ फिल्म की रिलीज के बाद तो रीना के सितारे चमक गए। इस फिल्म से रीना रातोंरात सुपरस्टार बन गई थीं। उनके घर के बाहर लोगों की भीड़ लगी रहती थी। लोग उन्हें खून से चिट्ठियां लिखकर शादी के लिए प्रपोज करते थे। लेकिन रीना ने अपने करियर के पीक पर पहुंचकर पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली।

शत्रुघ्न सिन्हा से ने भी था अफेयर

Reena Roy Age, Husband, Children, Family, Biography & More » StarsUnfolded

reena roy

 

हाल हे में रीना रॉय को मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ में भी देखा गया था। वे शो में बतौर गेस्ट जज नज़र आई थीं। मोहसिन खान से अलग होने के बाद रीना रॉय ने फिर कभी शादी नहीं की। वह आजतक सिंगल मदर हैं। रीना राय ने अपने करियर में 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उनका लुक भी पहले से काफी बदल गया है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *