Richest Sages of India : हम आए दिन टीवी स्टार और बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी हुई बातें करते हैं, लेकिन आज हम उन बाबाओं के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है। इतना ही नहीं बल्कि एक ऐसा बाबा भी हैं जिन्होंने खुद का देश तक स्थापित कर लिया है। आइए जानते हैं वह कौन है?
नित्यानंद बाबा
सबसे पहले आज हम बात करने जा रहे हैं धर्मगुरु नित्यानंद बाबा के बारे में। यह हमेशा विवादित बातों की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। यहां तक कि इन पर यौन शोषण का आरोप भी लगा हुआ है। लेकिन आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि धर्मगुरु नित्यानंद बाबा ने इक्वाडोर के पास एक द्वीप खरीदा खरीद रखा है, जिसका नाम कैलासा है।
2003 के दौरान से ही नित्यानंद बाबा का नाम लोगों की जुबान पर आना शुरू हो गया था लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि धर्मगुरु नित्यानंद बाबा के पास 10 हजार करोड़ की संपत्ति है। इतना ही नहीं बल्कि नित्यानंद बाबा ने देशभर में कई सारे मंदिर गुरुकुल और आश्रम खोल रखे हैं।
आसाराम बापू
अब हम बात करते हैं आसाराम बापू के बारे में यह भी काफी ज्यादा विवादित बातों के वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहे हैं। यहां तक कि इन दिनों रेप के मामले के कारण जीवन भर कारावास की सजा सुनाई गई है। इन दिनों आसाराम बापू राजस्थान के जोधपुर की जेल में बंद है। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि पूरे देश भर में इनके 350 आश्रम खोले गए थे। इतना ही नहीं बल्कि आसाराम बापू के पास करीब 350 करोड़ की कुल संपत्ति भी है।
रामदेव बाबा
इन दिनों रामदेव बाबा का नाम चारों और छाया हुआ है। यहां तक कि इनकी फैक्ट्री में बनाए जाने वाला पतंजलि प्रोडक्ट देशभर में फैला हुआ हैं। 1995 के दौरान रामदेव बाबा ने दिव्य योग मंदिर की स्थापना की थी जो आज तक बनी हुई है। यहां तक कि रामदेव बाबा के योगा टीवी पर भी दिखाई जाते हैं। अपनी योगा के दम पर रामदेव बाबा ने सिर्फ भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी खास पहचान बना ली है। यहां तक कि उनके पास कुल 1600 करोड़ की संपत्ति है।
रवि शंकर
अब हम बात करते हैं देश के सबसे प्रसिद्ध धर्म गुरु श्री श्री रवि शंकर के बारे में। हैरान करने वाली बात यह है कि 150 देशो मे 30 करोड़ की फैन फॉलोइंग है। इतना ही नहीं बल्कि यह देश भर में कई आयुर्वेदिक दवाइयों का कारोबार भी करते हैं, जिस वजह से इनके पास कुल संपत्ति एक हजार करोड रुपए की है।
माता अमृतानंदमयी
इनका नाम भी देश के सबसे अमीर साधुओं की लिस्ट में आता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केरल से संबंध रखने वाली इन माता के पास 1,500 करोड़ रुपए की संपति है।
जग्गी वासुदेव
ईशा फाउंडेशन का नाम तो आपने सुना ही होगा इनके पास भी करीब 18 करोड़ की संपत्ति है। ईशा फाउंडेशन के संस्थापक कोई और नहीं बल्कि जग्गी वासुदेव धर्मगुरु है।