रिमी सेन जल्द करने वाली हैं फिल्मों में वापसी, जानिए क्यों हुई थी दूर

रिमी सेन जल्द करने वाली हैं फिल्मों में वापसी, जानिए क्यों हुई थी दूर

रिमी सेन एक समय इंडस्ट्री में बहुत तेज़ी से ऊपर चढ़ रही थीं। आलम ये था कि अपने समय की ढेर सारी हिट्स में रिमी ने काम किया था। फिर चाहे ‘धूम’ जैसी एक्शन थ्रिलर हो या फिर ‘गोलमाल’ और ‘फिर हेराफेरी’ जैसी शानदार कॉमेडी फ़िल्में। लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली। धूम फिल्म की एक्ट्रेस रिमी सेन के साथ 4.14 करोड़ का फर्जीवाड़ा, दर्ज कराई  FIR | Actress Rimi Sen gets cheated of 4.14 crore files FIR - Hindi Oneindia

आखिरी बार 2011 में ‘शागिर्द’ और ‘थैंकयू’ जैसी फिल्मों में नज़र आईं रिमी एकदम से गायब ही हो गयीं। फैन्स के दिल की धड़कन एक बार फिर से तब बढ़ी जब रिमी टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस के सीजन 9 में नज़र आईं। हालांकि उनका बिग बॉस सफ़र भी बहुत यादगार नहीं रहा।
Rimi Sen Cheated Of Rs 4.14 Crore In A Business Scam, FIR Filed Against The  Businessman – Reports

हिंदी फिल्म के 11 साल बाद रिमी सेन फिर से बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार हैं। रिमी एक म्यूजिकल प्रोजेक्ट ‘रुक’ से वापसी करने जा रही हैं जिसकी डायरेक्टर प्रेरणा अरोड़ा हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, रिमी ने मुम्बई में इस फिल्म के लिए शूट भी शुरू कर दिया है।

फिल्म में रिमी के साथ टीवी के दो पॉपुलर एक्टर्स करणवीर बोहरा और रोहन मेहरा भी नज़र आएंगे। रिमी के इस कमबेक प्रोजेक्ट की कहानी को लेकर भी दिलचस्प जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, डायरेक्टर प्रेरणा अरोड़ा ने बताया कि ये फिल्म एक प्लेबैक सिंगर की कहानी है जो एक समय फिल्म इंडस्ट्री में बहुत पॉपुलर रही। लेकिन 4 साल बाद जब उसके पास उसके करियर के अलावा कुछ नहीं बचता तो वो वापिस लौटने की कोशिश करती है।
10 साल बाद फिर फिल्मों में वापसी कर रहीं रिमी सेन, बताया क्यों छोड़ी थी  इंडस्ट्री - Bollywood News AajTak

वापसी की कोशिश करने पर उसे एहसास होता है कि उसने क्या खो दिया है और सबकुछ कितना बदल गया है। इस फिल्म में रोहन मेहरा एक प्लेबैक सिंगर के रोल में नज़र आएंगे। करणवीर बोहरा की बात करें तो उनका किरदार रिमी के प्रेजेंट में नज़र आएगा। बताय गया कि इस फिल्म का शूट मुंबई में शुरू हो चुका है और रिमी उसी एनर्जी के साथ काम में जुट गई हैं। फिल्में तो सिर्फ मर्दों के लिए होती थीं, हीरोइनें तो… 'धूम' गर्ल रिमी सेन  ने बताया क्यों छोड़ी एक्टिंग | Jansatta

पिछले साल एक इंटरव्यू में बात करते हुए रिमी ने कहा था कि उन्हें जिस तरह के रोल्स मिल रहे थे वो पसंद नहीं आ रहे थे इसलिए वो एक्टिंग से दूर हो गईं। हालांकि वो बतौर प्रोड्यूसर एक्टिव थीं।

Deepak Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *