FASTag Viral वीडियो : कोई नहीं चुरा सकता फास्टटैग से पैसे फेसबुक का वायरल वीडियो हैं झूठा -जाने अब क्या करवाई होगी

Mahaveer Nagar
3 Min Read

अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है. जिसे देखकर लोग अचंभित हो रहे हैं. यह वीडियो टोल टैक्स भुगतान के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले  FASTag उपकरणों से संबंधित है. चलो जानते हैं कि यह वायरल वीडियो वास्तविक मैं सही है या गलत…

इस वीडियो के वायरल होने के टोल टैक्स पर भुगतान के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले  FASTag उपकरणों और स्कैनर की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर काफी कमेंट आ रहे हैं. लोगों के सवाल है कि क्या इस स्मार्ट आवाज के जरिए FASTag को स्कैन किया जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस वायरल वीडियो में एक कार में दो व्यक्ति सवार एक सिग्नल पर रुकते हैं. वहां पर एक बच्चा आकर गाड़ी की सफाई करने लगता है. उस बच्चे के हाथ में एक स्मार्ट वॉच बंदी होती है. जिसके जरिए वह कांच साफ करते समय FASTag को स्कैन कर लेता है. लड़का FASTag साफ करने के बाद ही बिना Rupees मांगे वहां से जाने लगता है. और आवाज देने पर वह लड़का भाग निकलता है.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद FASTag की तरफ से भी जवाब आया है FASTag ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक यूजर को रिप्लाई देते हुए लिखा कि फास्टैग लेनदेन केवल पंजीकृत व्यापारियों द्वारा ही किया जा सकता है.
FASTag बिल्कुल सुरक्षित है इस मामले में Paytm ने भी सफाई दी. इस वीडियो के जरिए FASTag के बारे में गलत सूचना फैला रहा है.

NETC दिशानिर्देशों के अनुसार FASTag भुगतान केवल अधिकृत व्यापारियों द्वारा शुरू किया जा सकता है। Paytm फास्टैग पूरी तरह से सुरक्षित है सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया है। आईएएस अवनीश शरण ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि क्या यह True है? जिस पर लोगों ने बताया कि वीडियो फेक है और पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है.

इस पूरी घटना की सच्चाई जानने के लिए देखिए नीचे दिए गए वीडियो link को….

कृपया ध्यान दें कि सोशल मीडिया पर बेबुनियाद और झूठे वीडियो प्रसारित हो रहे हैं. पूरी सच्चाई जाने बिना इस तरह की वीडियो का बिल्कुल साथ ना दे.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *