Rocket Boys 2 में जिम सरभ और इश्वाक सिंह की शानदार वापसी – फिल्म का टीज़र हुआ आउट

Rocket Boys 2 में जिम सरभ और इश्वाक सिंह की शानदार वापसी – फिल्म का टीज़र हुआ आउट

The Teaser Of Rocket Boys Season 2: 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोनी लिव ने पॉपुलर वेब सीरीज ‘रॉकेट बॉयज सीजन 2’ ( Rocket Boys Season 2 Trailer) का टीजर रिलीज किया है। इस वेब सीरीज के पहले पार्ट की सफलता के बाद ही दर्शकों को दूसरे सीजन का भी बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था।

इब पॉपुलर वेब सीरीज ‘रॉकेट बॉयज सीजन 2’ ( Rocket Boys Season 2) में जिम सरभ और इश्वाक सिंह की शानदार वापसी हुई है। जो होमी जे. भाभा और विक्रम साराभाई की किरदारों में नजर आएंगे। साथ ही इस वेब सीरीज में हमें तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और एपीजे अब्दुल कलाम की भी झलक देखने को मिल रही है।

दूसरे सीजन ( Rocket Boys Season 2) की कहानी 1974 पोखरण में हुए परमाणु परिक्षण पर आधारित है। सीरीज के टीजर की शुरुआत परमाणु परिक्षण की एक छोटी सी झलक से होती है और भारत के कुलीन परमाणु क्लब में प्रवेश का इशारा देता है। पीछे से एक वोइस ओवर कहता है ‘भारत को कोई खतरा नहीं । अब और नहीं। हम कोई भी आवश्यक कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं।”

उसके बाद स्क्रीन पर सब टाइटिल में लिखा हुआ दिखाया गया है कि ‘इस दिन के बाद किसी ने भी भारत की संप्रभुता को चुनौती देने की हिम्मत नहीं की है।’ वेब सीरीज की कहानी 1960 के दशक से 1966 में डॉक्टर भाभा की मृत्यु के बाद और दूसरे सीजन में आगे बढ़ने का अनुमान लगाया गया है।

डॉ. होमी भाभा और विक्रम साराभाई के किरदार को जिम सरभ और इश्वाक सिंह ने अपनी भूमिकाएं ( Rocket Boys Season 2 Cast) प्रभावी ढंग से निभाई थी। इस सीरीज ( Rocket Boys Season 2) को निखिल आडवाणी, रॉय कपूर फिल्म्स और एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया हहै। इस सीरीज को सिद्धार्थ रॉय कपूर, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने प्रोड्यूज और डॉयरेक्शन अभय पन्नू का है। जिसमें दिब्येंदु भट्टाचार्य, रेजिना कैसेंड्रा, रजत कपूर, और सबा आज़ाद भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

देखें टीजर

Smina Sumra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *