दादा-दादी की छाया में पले-बढ़े रोहित शर्मा, पिता करते थे परिवहन कंपनी में काम

दादा-दादी की छाया में पले-बढ़े रोहित शर्मा, पिता करते थे परिवहन कंपनी में काम

दोस्तों भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा जिनको हिट मैन के नाम से भी जाना जाता है उन्होंने भारतीय टीम में जगह बनाने और इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मुसीबतों से लड़कर मेहनत की है। आज रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान और भारतीय टीम में एक सफल ओपनर के रूप में कामयाब हो गए हैं। लेकिन 30 अप्रैल 1987 को नागपुर महाराष्ट्र के बांसोड में गुरु नाथ शर्मा के घर में जन्मे रोहित शर्मा ने काफी खराब हालात से लड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है।

रोहित शर्मा के पिता गुरु नाथ शर्मा एक परिवहन कंपनी भंडार में काम किया करते थे जबकि उनकी माता पूर्णिमा शर्मा ग्रहणी है। रोहित शर्मा अपने दादा दादी के पास रहा करते थे और उनके ही लाड प्यार में वह बड़े हुए हैं। रोहित शर्मा शुरू से ही क्रिकेट में दिलचस्पी रखते थे और काफी कम उम्र में ही स्थानीय क्लब में क्रिकेट खेलने का उनको मौका भी मिला.

लेकिन वह शुरू से ही बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में मेहनत करते थे और स्पिन गेंदबाजी करते थे। रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड ने उन्हें क्रिकेट में सीख दी जिसकी वजह से 1999 में अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्हें खेलने का मौका मिला। उसके बाद वह लगातार मेहनत करके भारतीय टीम में आए।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा का परिवार

रोहित शर्मा के पिता गुरु नाथ शर्मा है और माता का नाम पूर्णिमा शर्मा है। रोहित शर्मा के एक भाई भी है जिनका नाम विशाल शर्मा है। रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2015 को रितिका सजदेह से शादी कर ली थी और उनके अब एक बेटी है जिसका नाम समीरा शर्मा है। समीरा का जन्म 30 दिसंबर 2018 को हुआ है। रोहित शर्मा की वाइफ पैसे से खेल प्रबंधक हैं। यह सब सब लोग अपने अपने जीवन में अच्छा कर रहे हैं मिलते जुलते रहते हैं।

रोहित का क्रिकेट करियर

रोहित शर्मा ने 2005 में घरेलू क्रिकेट करियर में डेब्यू किया था और देवधर ट्रॉफी में अच्छा खेल दिखाया था। ऑल राउंडर के रूप में खेलने वाले रोहित शर्मा ने उस ट्रॉफी में 142 रन की पारी भी खेली थी। बाद में उन्होंने रणजी ट्रॉफी भी खेली और 2006 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। 2007 में रणजी ट्रॉफी में उनके द्वारा खेली गई 205 रन की पारी की बदौलत उन्हें भारतीय टीम में 23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला।

लेकिन इन्हें डेब्यू करने का मौका 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच में मिला। रोहित शर्मा इस समय काफी अच्छा खेल दिखा रहे हैं और वनडे करियर में उनके नाम तीन दोहरे शतक हैं तथा वनडे की सबसे बड़ी पारी भी रोहित शर्मा के नाम ही है। आईपीएल में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं और 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं।

Durga Pratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *