रूम हीटर को रिप्लेस कर सकता है यह बल्ब, कर देगा पूरा कमरा गर्म

Muskan Baslas
3 Min Read

PHILIPS 250W E27 230-250V Infrared Heating Lamp: कड़ाकेदार सर्दी आ चुकी है. ऐसे में हर कोई बाहर रहने की बजाए अपने घर पर ही रजाई में रहना पसंद करता है. सर्दी इतनी ज्यादा है कि लोग अपने कमरे में रूम हीटर ( room heater ) का इस्तेमाल भी करने लगे हैं लेकिन एक परेशानी ऐसी है जो रूम हीटर को इस्तेमाल करने में आती है वह है बिजली के बिल का बढ़ना. अगर सच पूछा जाए तो रूम हीटर का इस्तेमाल आपकी जेब को और भी ज्यादा भारी कर देता है. हीटर के अधिक इस्तेमाल से बिजली का बिल बढ़ा हुआ आता है और लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. आज हम आपको ऐसे ही बल्ब के बारे में बताएंगे जो आपके इस रूम हीटर को रिप्लेस ( room heater replaced by heating bulb ) कर सकता है. यह मात्र एक बल्ब की तरह ही नहीं बल्कि इंफ्रारेड लैंप ( infrared lamp ) की तरह काम करता है.

PHILIPS 250W E27 230-250V Infrared Heating Lamp

यह कोई छोटा मोटा बल्ब नहीं बल्कि यह आसानी से आपको कम खर्चे में अमेजॉन पर मिल सकता है. दरअसल इसमें एक हीटिंग लैंप का इस्तेमाल होता है जो सिरेमिक ( ceramic heating lamp ) की बनी होती है.

इसमें कुछ वायर्स भी ऐड होते हैं जो नाइक्रोम वायर्स ( nichrome wires ) होते हैं. इनका इस्तेमाल हीट जनरेट करने के लिए किया जाता है. आपको बता दें कि इसकी कीमत मात्र ₹999 है लेकिन अमेजॉन पर आप और भी कम दाम में इसे खरीद सकते हैं. अगर बात रोशनी की करें तो यह उतनी रोशनी नहीं देता लेकिन कमरे को गर्म ज्यादा रखता है

हीटर के हैं और भी विकल्प

यूं तो मार्केट में हीटर के बहुत सारे विकल्प पहले से ही मौजूद हैं लेकिन इस बल्ब को आप बहुत कम कीमत पर खरीद सकते हैं.

अपने पूरे कमरे को पूरी तरीके से आप ठंड से आसानी से बचा सकते हैं. पॉकेट फ्रेंडली केवल ₹999 में मिलने वाला यह बल्ब बहुत कार्यगर सिद्धि हुआ है. आप भी अगर ये बल्ब ईस्तेमाल करना चाहते हैं तो amazon ( electric infrared heating bulb at amazon ) पर आराम से खरीद सकते हैं

Read More : 

बिजली का उपयोग किए बिना पानी गर्म कर देता है यह गीजर, बहुत कम रुपए में ला सकते हैं घर

 

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *