RRR की हिंदी डबिंग में होगी दोनों एक्टर्स की रियल वाइस, जूनियर NTR और रामचरण ने की है कड़ी मेहनत

Deepak Pandey
2 Min Read

हाल ही में RRR मेकर्स ने फिल्म को टालने का फैसला किया, लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि जनता में इस फिल्म के लिए उत्साह ज़रा भी कम हुआ है। जनता अब भी टकटकी लगाए इस फिल्म का इंतज़ार कर रही है।

‘बाहुबली’ डायरेक्टर एसएस राजामौली की अगली पेशकश RRR, एक पैन-इंडियन फिल्म है जिसे एक साथ पांच भाषाओं में रिलीज़ किया जा रहा है। हिंदी में RRR देखने का इंतज़ार कर रहे फैन्स के लिए एक बहुत धमाकेदार खबर है।

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, RRR के हिंदी वर्ज़न में दोनों विस्फोटक तेलुगु सुपरस्टार्स राम चरण और जूनियर एनटीआर की अपनी आवाज़ है। यानी दोनों ने अपनी हिंदी डबिंग खुद ही की है। रिपोर्ट में ये बात किसी और ने नहीं बल्कि खुद डायरेक्टर राजामौली ने कन्फर्म की है। बात करते हुए उन्होंने कहा, “हिंदी ऑडियंस के लिए एक बहुत बड़ी ट्रीट होगी क्योंकि उन्होंने पहली बार हिंदी में अपने लिए खुद डबिंग की है, और उन्होंने सही उच्चारण के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की है।”RRR Movie News: Trailer launch date of Jr NTR, Ram Charan's 'RRR' gets  postponed due to unforeseen circumstances

बताया जा रहा है कि राम चरण और एनटीआर जूनियर दोनों के साथ सेट्स पर उनके ट्यूटर भी थे और वो जब भी दोनों सुपरस्टार्स के पास टाइम होता था वो उन्हें घर पर भी राष्ट्र भाषा की बारीकियां सिखाएं। राजामौली ने अपने दोनों हीरोज़ के बारे में कहा, “जितनी सच्चाई और ईमानदारी से दोनों ने अपने किरदार निभाए हैं वो हर किसी को महसूस होगा। मेरे ख्याल से उनकी यही कमिटमेंट उत्तर भारत में उन्हें और फैन्स कमाने में मदद करेगी।”RRR: Here's Why Ram Charan Was Missing From The Trailer Launch Event  Yesterday

बता दें, RRR के प्रोमोशन के दौरान इंटरव्यूज़ में दोनों स्टार्स को काफी बार हिंदी बोलते देखा गया था। खास तौर पर, जूनियर एनटीआर की बेहतरीन हिंदी देखकर बहुत सारे फैन्स ने सोशल मीडिया पर यह भी कमेन्ट किया था कि अब उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में काम मिलना शुरू हो जाना चाहिए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *