मास्टर ब्लास्टर सचिन तेन्दुलकर भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के उन चंद खिलाड़ियों में से एक है जिन्हें बेशुमार लोकप्रियता हासिल है। इस लोकप्रियता को हासिल करने के उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। उनकी गिनती दुनिया के चुनिंदा अमीर स्पोर्ट्स पर्सन में की जाती है। वह भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शुमार हैं। सचिन तेन्दुलकर क्रिकेट की पिच पर ही नहीं बल्कि बिज़नेस कि दुनिया में वे बहुत बड़ा नाम है। उन्होंने अपनी कमाई का बहुत बड़ा हिस्सा अपने घर इस पर खर्च किया है।
इस मुकाम को हासिल करने के लिये मास्टर ब्लास्टर सचिन तेन्दुलकर को कड़े परिश्रम से गुजरना पड़ा। इसीलिए आज उन्हें क्रिकेट के भगवान की उपाधि मिली है। उन्होंने अपने बेहतरीन खेल और लंबे करियर में बहुत धन और उससे ज्यादा प्रसिद्धि हासिल की है।
हम इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं की उनकी लाइफ कितनी लग्जरियस होगी। ऐसे में अगर हम उनके घर की बात करें तो वह भी बेहद आलीशान होगा। आज हम सचिन के घर के बारे में जानेगे, आखिर कितना आलीशान है महान बल्लेबाज का यह घर।
बांद्रा वेस्ट के पेरी क्रॉस रोड पर स्थित सचिन तेन्दुलकर का यह घर आलीशान महल से कम नहीं। यहाँ वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। साल में सचिन तेन्दुलकर ने इस घर को 39 करोड़ रुपये में खरीदा था। सचिन यूं तो अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन उनका ये घर भी उन सुर्खियों का हिस्सा रह चुका है। इस घर की कीमत आज 100 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। ये घर 6000 वर्गफुट में फैला हुआ है। इस घर में दो बेसमेंट के साथ एक खूबसूरत गार्डन हाउस भी शामिल है।
सचिन को गार्डनिंग का बेहद शौक है इसीलिए हमें यहाँ दुनिया भर के दुर्लभ पौधे को देखने का अवसर मिलेंगे। सचिन हमेशा भगवान के अधीन दिखाई देते हैं। इसलिए भी उन्होंने अपने घर में एक भव्य मंदिर बनवाया है, ना सिर्फ सचिन बल्कि उनका पूरा परिवार ही धार्मिक गतिविधियों में काफी सक्रिय है। इस बड़े भव्य मंदिर को बड़े ही शानदार तरीके से बनवाया गया है। अगर हम बात करें घर के इंटीरियर से लेकर फर्नीचर की तो ये सब बेहद खास नजर आते हैं।