दुखद खबर – ऋतिक रोशन के परिवार अहम् सदस्य अब इस दुनिया में नहीं रहे – बॉलीवुड जगत में दुःख की लहर

दुखद खबर – ऋतिक रोशन के परिवार अहम् सदस्य अब इस दुनिया में नहीं रहे – बॉलीवुड जगत में दुःख की लहर

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन  के घर बेहद दुखद खबर आई है. उनकी नानी पद्मा रानी ओमप्रकाश का मुंबई में निधन हो गया है. पद्मा रानी लंबे समय से बीमार चल रही थीं और गुरुवार की दोपहर उन्होंने इलाज के दौरान आखिरी सांस ली है. ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने अपनी सास पद्मा रानी के निधन की पुष्टि की है. ऋतिक अपनी नानी के बेहद करीब थे और उनके गुजर जाने के दुख से उबर नहीं पा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पद्मा रानी की उम्र 91 थी और वो काफी समय से बीमाारी से जूझ रही थीं.

ऋतिक रोशन के नाना जे ओमप्रकाश 93 की उम्र में 2019 में गुजर गए थे. जे ओम प्रकाश फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता-निर्देशक थे. वहीं, पति के जाने के बाद से ऋतिक की नानी ने बिस्तर पकड़ लिया था. पद्मा रानी के निधन के बाद राकेश रोशन ने कहा है कि ये पूरे परिवार के लिए दुख भरा वक्त है. ऋतिक अपने नाना-नानी के बेहद करीब थे.

 

रिपोर्ट के मुताबिक, पद्मा रानी का निधन बढ़ती उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से हुआ. वह पिछले दो साल से रोशन परिवार के साथ रह रही थीं. ऋतिक की मां पिंकी रोशन उनकी देखभाल करती थीं पिंकी रोशन ने कई बार अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर की है जिसमें वह हमेशा बेड पर ही नजर आती थीं. वहीं, इस खबर के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स और सेलेब्रिटीज इस खबर पर शोक जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं.

कई बेहतरीन कलाकारों को किया डायरेक्ट

जे ओमप्रकाश की एक डायरेक्टर के तौर पर राहुल रॉय की फिल्म ‘अफसाना दिलों का’ डायरेक्ट की थी, जो कि उनके जीवन की आखिरी फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने किसी फिल्म को डायरेक्ट नहीं किया. उन्होंने राजेश खन्ना, मुमताज, संजीव कुमार, जीतेंद्र, रीना रॉय, जीनत अमान, रजनीकांत, राकेश रोशन, श्रीदेवी, डैनी डेंजोंगपा, गोविंदा और मीनाक्षी शेषाद्री के अलावा बॉलीवुड के कई बेहतरीन सितारों को डायरेक्ट किया.

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *