Saif Ali Khan अपनी पहली पत्नी Amrita Singh के दोनों बेटे सारा और इब्राहिम को नहीं देंगे प्रापर्टी से फूटी कौड़ी, करीना कपूर बनी वजह

Saif Ali Khan अपनी पहली पत्नी Amrita Singh के दोनों बेटे सारा और इब्राहिम को नहीं देंगे प्रापर्टी से फूटी कौड़ी, करीना कपूर बनी वजह

सैफ अली खान  बॉलीवुड के मशहूर एक्टर है. सैफ को बॉलीवुड का नवाब कहा जाता है. सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी मशहूर भारतीय क्रिकेटर थे. वही सैफ की मां का नाम शर्मिला टैगोर. सैफ की दो बहन भी है जिसका नाम सोहा अली खान और सबा अली खान है.


सैफ अली खान ने दो शादी की है. पहली पत्नी का नाम एक्ट्रेस अमृता सिंह है. अमृता सिंह और सैफ अली खान के दो बच्चे है. जिनका नाम सारा अली खान है जो बॉलीवुड में एक्ट्रेस है. वही इब्राहिम अली खान जो बॉलीवुड में जाने की तैयारी कर रहे है. सैफ और अमृता के तलाक़ को कई साल बीत चुके है. वही सैफ ने अपने से 10 साल छोटी Kareena Kapoor से शादी की थी. करीना कपूर और सैफ के दो बेटे है जिसका नाम तैमूर अली खान और जेह अली खान है.

सैफ अली खान की कुल प्रॉपर्टी की बात करे तो उनके पास लगभग 1100 करोड़ की प्रापर्टी है. वे अरबों करोड़ रुपए के मालिक और कई लक्जरी गाड़ियों के मालिक है. सैफ अली खान के पास मुंबई के पॉश इलाकों में कई प्रॉपर्टीज भी हैं. बता दे की सैफ अली खान की कई प्रॉप्रटी कोर्ट में फंसी है जिसके कारण वो अपने पत्नी के दोनों बेटे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान को प्रॉप्रटी नहीं दे सकते. क्योकि पहली पत्नी से उनका तलाक़ हो गया है. वही कई प्रापर्टी में उनकी माँ और बहन का भी नाम चढ़ा है. ऐसे में अभी तक प्रापर्टी का हिस्सा बाट नहीं हुआ है.

वैसे लोगो की माने तो सैफ अली खान अपने चारो बच्चो से बेहद प्यार करते है और उन्हें बराबर का हक़ देते है. जैसे ही सारी प्रापर्टी रिलीज होती है तो सभी को उनका हक़ दिया जायेगा.

 

 

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *