यह थी सलमान खान के कुंवारे रहने की सबसे बड़ी वजह, तलाक बना कारण

यह थी सलमान खान के कुंवारे रहने की सबसे बड़ी वजह, तलाक बना कारण

Salim Khan : अगर बात इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता की हो तो सलीम खान का नाम आज भी याद रखा जाता है. इस नाम को आज भी लोग बड़े विनम्रतापूर्वक लेते हैं. सलीम खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता रह चुके हैं. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने काफी हिट फिल्में भी दी हैं. बात निजी जिंदगी की करें तो सलीम खान के तीन बेटे हैं जिनसे वह बेहद प्यार करते हैं

सलीम खान का परिवार रहा सुर्ख़ियों में

बात सुर्खियों करें तो सलीम खान का परिवार चर्चा में बना हुआ है. देखा जाए तो सलीम खान के परिवार में कोई भी बहू नहीं बची है. उस खानदान की सारी बहू खान परिवार को छोड़कर जा चुकी हैं. आपको बता दें कि सलीम खान एक प्रोड्यूसर और जाने-माने स्क्रिप्ट राइटर भी रह चुके हैं. सलमान खान के तीन बेटे अरबाज खान, सलमान खान और सोहेल खान है.

जिसमें सोहेल खान की शादी सीमा सचदेवा के साथ हुई थी, वहीं अरबाज खान की शादी मलाइका अरोड़ा के साथ हुई थी जबकि सलमान खान अभी तक कुंवारे हैं लगभग 12 साल बाद मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान के साथ अपना रिश्ता तोड़ दिया.

वह अब ज्यादातर अर्जुन कपूर के साथ स्पॉट की जाती हैं. उन्होंने अरबाज से तलाक लेने का फैसला कर लिया था. कुछ लोगों ने तो यहां तक अनुमान लगा लिया कि वह अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में है

खान परिवार की एक और बहू ने मांगा तलाक

केवल मलाइका अरोड़ा खान ही नहीं, हाल ही में सोहेल खान की पत्नी सीमा सचदेवा ने भी सोहेल खान को छोड़ने वाली बात कह दी है. फिलहाल देखा जा रहा है कि सीमा सचदेवा खान परिवार के साथ नहीं रहती वह इस परिवार को टाटा बाय बाय कर चुकी है.

ऐसे में यह सोचना तो बनता है कि खान परिवार में कोई बहू क्यों नहीं रह पाती. लोग इस बात को सलमान खान के कुंवारे रहने की वजह से भी कनेक्ट कर रहे हैं.

Read More : 

आपकी उंगलियों पर बना तिल बताता है ऐसी घटनाएं जिन्हें आप भी जानकर चौक जाएंगे

Muskan Baslas

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *