शाहरुख खान के घर अचानक पहुंचे सलमान, अक्षय कुमार और सैफ अली खान; आखिर क्या है मामला

शाहरुख खान के घर अचानक पहुंचे सलमान, अक्षय कुमार और सैफ अली खान; आखिर क्या है मामला

बैंड स्टैंड स्थित शाहरुख खान के बंगले मन्नत में तब गहमागहमी बढ़ गई, जब अचानक यहां सलमान खान , अक्षय कुमार और सैफ अली खान  समेत कई बड़े स्टार्स पहुंच गए। दरअसल, इन सभी सितारों के यहां पहुंचने की वजह भी खास है। दरअसल, शाहरुख खान के घर मन्नत में सऊदी अरब रेड सी फिल्म फेस्टिवल के अध्यक्ष मोहम्मद अल टर्की पहुंचे। उन्हीं के स्वागत और मिलने के लिए शाहरुख खान के घर सलमान, अक्षय कुमार और कई बड़े स्टार्स पहुंचे।

 

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें शाहरुख खान, सैफ अली खान, सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ मोहम्मद अल टर्की मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। सऊदी अरब के संस्कृति मंत्री बदर बिन फरहान अलसऊद ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वो बॉलीवुड के स्टार्स से मिलते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में अलसऊद अक्षय कुमार से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं एक अन्य फोटो में वो शाहरुख खान के कंधे पर हाथ रखे दिख रहे हैं। एक और फोटो में सलमान खान और अक्षय कुमार उनके बात करते नजर आ रहे हैं।

अल सऊद ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार, सलमान खान, शाहरुख खान और सैफ अली खान से मुलाकात की। इस दौरान फिल्मी दुनिया को जानने और कच्लर से रूबरू होने का मौका मिला। बता दें कि शाहरुख खान कुछ दिनों पहले ही अपनी फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग पूरी करके स्पेन से लौटे हैं। स्पेन में शाहरुख के साथ शूटिंग पर दीपिका पादुकोण भी गई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की पठान 2023 में रिपब्लिक डे के आसपास रिलीज हो सकती है।

 

5 साल बाद किसी फिल्म में दिखेंगे शाहरुख खान : 
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान (Shahrukh Khan) आखिरी बार 2018 में आई फिल्म जीरो में नजर आए थे। हालांकि, यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। अब शाहरुख करीब 5 साल बाद अपनी अगली फिल्म पठान में नजर आएंगे। उनकी इस मूवी में सलमान खान भी कैमियो कर रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में जॉन अब्राहम भी काम करते नजर आएंगे।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *