Salman Khan: सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान कहलाते हैं. उनका बिंदास अंदाज और हंसमुख चेहरा हर किसी का दिल लूट लेता है. किसी फिल्म को हिट करने के लिए उनका नाम ही काफी है. उन्होंने फिल्मी करियर के दौरान कई बड़ी से लेकर छोटी एक्ट्रेस के साथ काम किया है.
इसके साथ ही उन्होंने कई अभिनेत्रियों को फिल्मों में लॉन्च किया है और उनका करियर बना दिया है. ज्यादातर सभी अभिनेत्रियां उनके साथ फिल्मों में काम करना चाहती है लेकिन ऐसी भी कुछ हीरोइनें हैं, जो उनके साथ कभी भी फिल्मों में नजर नहीं आना चाहती. हम आज आपको उन पांच एक्ट्रेसेज के बारे में बताएंगे जिन्होंने सलमान खान के साथ काम ना करने की कसम खा ली है.
ऐश्वर्या राय :-
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ऐश्वर्या राय का आता है. ऐश्वर्या राय ने सलमान खान के साथ कई सारी हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ कि इनकी प्रेम कहानी कुछ दिन चलने के बाद नफरत में बदल गई. ऐश्वर्या राय और सलमान खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को हम दिल दे चुके सनम जैसी क्लासिकल हिट फिल्म दी है. लेकिन इसके बाद इन दोनों का ब्रेकअप हो गया और ऐश्वर्या ने सलमान खान के साथ कभी भी फिल्मों में काम ना करने की कसम खा ली.
दीपिका पादुकोण :-
इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम सुनकर तो आप हैरान रह गए होंगे. लेकिन आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि सलमान खान ने दीपिका पादुकोण को उनके साथ काम करने के लिए कई ऑफर दिए हैं. लेकिन दीपिका ने हर बार कोई ना कोई बहाना बना कर सलमान के साथ काम करने से मना कर दिया.
भविष्य का पता नहीं अगर सलमान खान दीपिका पादुकोण के साथ किसी प्रोजेक्ट में साथ काम कर सकते हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि सलमान खान ने उनके पति रणवीर सिंह का मजाक उड़ा दिया था. यह बात दीपिका को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने सलमान के साथ काम ना करने की कसम खा ली.
उर्मिला मांडोतकर :-
सलमान खान और उर्मिला मातोंडकर के साथ जानम समझा करो फिल्म में दिखाई दिए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं किया. शानदार स्टोरी के बावजूद भी यह दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित नहीं कर पाई. इस फिल्म में ज्यादातर गाने होने के कारण इसे पसंद नहीं किया गया.
जिसके बाद उर्मिला और सलमान खान किसी भी फिल्म में साथ काम करते हुए दिखाई नहीं दिए. बताया जाता है कि इस फिल्म के फ्लॉप होने को उर्मिला ने सलमान खान के साथ काम ना करने की वजह बताई है.
सोनाली बेंद्रे :-
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने सलमान खान के साथ लगातार तीन फिल्में की थी. साल 1999 में आई फिल्म हम साथ साथ हैं में सलमान खान और सोनाली की लव केमेस्ट्री सभी को बहुत पसंद आई थी. लेकिन अगले साल के बाद इन दोनों ने कोई भी फिल्म में ऐसा काम नहीं किया. आपकी जानकारी के लिए बता दें हम साथ साथ हैं
फिल्म के समय सभी लोग राजस्थान में शूटिंग कर रहे थे और इसी दौरान सलमान खान पर काले हिरण की हत्या का आरोप भी लगा था. इस हत्या के मामले में सलमान खान के साथ सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान आदि को भी आरोपी ठहराया गया था. ऐसा बताया जाता है कि काले हिरण की हत्या के विवाद के बाद सोनाली ने सलमान खान के साथ कभी काम नहीं किया.
ट्विंकल खन्ना :-
ट्विंकल खन्ना ‘जब प्यार किसी से होता है’ फिल्म में सलमान खान के साथ नजर आई थी. इस फिल्म में दोनों की लव स्टोरी और रोमांस को बहुत लोगों ने पसंद किया था. इस फिल्म ने उस समय काफी नाम कमाया था और जबरदस्त हिट भी रही थी. लेकिन इस फिल्म के बाद 1998 से लेकर अब तक ट्विंकल खन्ना सलमान खान के साथ किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई.