सलमान ने सुशांत की गर्लफ्रेंड पर पैसो की बारिश, एक हफ्ते अपने पास रुकने के देंगे 35 लाख रूपए

सलमान ने सुशांत की गर्लफ्रेंड पर पैसो की बारिश, एक हफ्ते अपने पास रुकने के देंगे 35 लाख रूपए

बॉलीवुड मैं छपी खबर के अनुसार सलमान खान ने अपने एक काम के लिए रिया चक्रवर्ती को सेलेक्ट किया है. इसके लिए सलमान खान के द्वारा रिया चक्रवर्ती को 1 दिन के 5 लाख दिए जाएंगे यानी रिया चक्रवर्ती सलमान खान के पास एक हफ्ते भी रूकती है तो उन्हें 35 लाख रूपए दिए जायेंगे..

जैसे ही यह खबर सोशल नेटवर्किंग पर पहुंची तो शुशांत सिंह राजपूत के फैंस काफी गुस्सा हो गए. इस बात को लेकर हैरान है कि रिया चक्रवर्ती को इस तरह का ऑफर क्यों दिया जा रहा है, लोग यह भी कह रहे है कि यह प्लान क्या सलमान खान की तरफ से किया गया है. ऐसी तमाम बाते सोशल मीडिया पर हो रही है.

खबर के अनुसार सलमान खान रिया चक्रवर्ती को अपने बिग्ग बॉस सीजन 15 में लाने की तैयारी करी जा रही है. बिग्ग बॉस का सीजन 15 इस आने वाली 2 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और हर किसी की नज़र इस खबर पर टिकी हुई है. बिग्ग बॉस का अगर हम इतिहास उठा कर देखें तो बिग्ग बॉस 9 का हिस्सा रह चुकी एक्ट्रेस रिम्मी सेन को मेकर्स ने 2 करोड़ 25 लाख रूपए दिए थे.

रिया चक्रवर्ती इस समय दौड़ में सबसे आगे है और कहा यही जा रहा है कि उनको अगर एक बार शो में लाया जाता है मेकर्स कम से कम 2 हफ्ते तक चाहेंगे कि रिया चक्रवर्ती शो का हिस्सा रहे ताकि बोहोत से वो सवाल जो लोग उनसे पूछना चाहते है, या फिर बाकी के कंटेस्टेंट जो होंगे हो सकता है वो पूछे.ऐसा भी हो सकता है कि उन्हें इस तरह के टास्क करने को दिए जाए.

Mahaveer Nagar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *