सुपरस्टार सलमान खान हर त्योहार या खास अवसर को यादगार तरीके से मनाते हैं। वहीं नए साल पर भी उन्होंने ऐसा ही किया। सलमान ने नए साल का जश्न करीबी दोस्तों और परिवार के साथ मनाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
सलमान खान ने यह न्यू ईयर पार्टी अपने फार्महाउस में आयोजित की, जहां उनकी रयूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर, संगीता बिजलानी, बीना काक, सामंथा लॉकवुड और अन्य कई स्टार्स शामिल हुए। इस दौरान एक साथ सभी खूब जश्न मनाते नजर आए।
यूलिया और अमृता काक ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। यूलिया द्वारा शेयर एक वीडियो में देखा जा सकता है कि बीना काक, अमृता काक, सामंथा लॉकवुड, संगीता बिजलानी और पूरी गैंग एक साथ हैप्पी न्यू ईयर के नारे लगाती नजर आ रही हैं।
अन्य एक तस्वीर में भाईजान अपनी करीबी बीना काक और उनकी बेटी अमृता काक के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें, सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना बर्थडे पनवेल फार्महाउस में करीबियों और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। बर्थडे के अगले दिन उन्हें फार्महाउस में सांप ने काट लिया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि इलाज के बाद सलमान खान सुरक्षित अपने घर वापस लौट आए हैं।