स्टारडम के बाद भी लाइमलाइट से कोसों दूर हैं सलमान के रिश्तेदार, सभी को भाईजान करते हैं प्यार बेशुमार

Ranjana Pandey
2 Min Read

सलमान खान वो नाम जो किसी का मोहताज नहीं है। आज हम आपको सलमान खान से जुड़े ऐसे ही लोगों के  बारे में बताने जा रहे हैं। जो चाहे तो उनके नाम पर ही काफी फेमस हो सकते हैं. लेकिन उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया ।सलमान के स्टारडम का फायदा ना तो इन्होंने कभी उठाया और ना ही कभी भविष्य में ऐसा वो करने की सोचेंगे भी। तो आईए आपको बताते हैं कि सलमान खान से जुड़े वो कौन से लोग हैं जो दुनिया की चकाचौंध से काफी दूर हैं।

इनमे सबसे पहले जो नाम आते हैं वो सलमान खान की फैमिली से ही जुड़े हैं। पहला नाम सलमा खान का है जो सलमान की मां है। लेकिन हमेशा ही लाइमलाइट से दूर रहती हैं। दूसरा नाम सोहेल खान की पत्नी सीमा सचदेव खान का है। तीसरा नाम सोहैल खान के बेटे  निर्वाणऔर योहान खान का है जो मीडिया से कोसों दूर हैं।

सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री और उनकी बेटी एलिजा भी लाइम लाइट से काफी दूर रहना पसंद करते हैं। आपको बता दें कि अतुल ने सलमान की कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है। वहीं अरबाज और मलाइका अरोड़ा के डाइवोर्स के बाद अरहान अपनी माँ के साथ भले ही रहते हो। लेकिन सलमान आज भी उन्हें उतना ही प्यार देते हैं।

 

वहीं क्रिकेटर गौतम गंभीर का भी सलमान से गहरा रिश्ता है। आप सोच रहे होंगे वो कैसे। तो वो ऐसे कि सलमान की बहन अर्पिता की शादी आय़ुष से हुई है। इसी घर में आय़ुष के बड़े भाई से गौतम गंभीर के बड़े भाई की बेटी की शादी हुई है। ऐसे में सलमान और गंभीर आपस में भाई की तरह हैं।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *