कैंसर पता चलने पर दो-तीन घंटे तक फूट-फूटकर रोए थे संजय दत्त, खुद बताई सच्चाई

कैंसर पता चलने पर दो-तीन घंटे तक फूट-फूटकर रोए थे संजय दत्त, खुद बताई सच्चाई

बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त ने एक बार फिर से फिल्म ‘केजीएफ 2’ से ये जता दिया है कि एक्टिंग के मामले में उनका कोई तोड़ नहीं है। फिल्म मे निभाया उनका किरदार लोगों को काफी प्रभावित कर रहा है तो वहीं इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान संजय दत्त ने अपने उस दर्द के बारे में बताया जिसके बारे में उन्होंने आज तक किसी से जिक्र नहीं किया था।

मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी’

आम तौर पर अपनी पर्सनल लाइफ लोगों से शेयर ना करने वाले संजय दत्त ने हाल ही में यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया को दिए इंटरव्यू में अपनी कैंसर बीमारी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि देश में लॉकडाउन लगा हुआ था। एक नार्मल डे की तरह मैं सुबह उठा, नहाया-धोया लेकिन मुझे कुछ सही नहीं लग रहा था। मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, पहले तो मुझे लगा कि कुछ देर में ठीक हो जाऊंगा लेकिन जब दिक्कत बढ़ गई तो मैंने अपने डॉक्टर को कॉल किया।

“ठीक है मुझे कैंसर हो गया अब क्या?”

वो घर आए और उन्होंने कुछ टेस्ट किए, उन्होंने कहा कि आपके फेफड़े में शायद पानी भर गया है। सबको शक था कि शायद मुझे टीबी है लेकिन जब रिपोर्ट आई तो पता चला कि मुझे कैंसर है, जिसे सुनने के बाद सबके पैरों के नीचे की जमीन ही खिसक गई। अब सबके सामने ये बड़ी समस्या थी कि ये बात मुझे कैसे बताई जाए क्योंकि सबको पता था कि मैं किसी पर भी बहुत गुस्सा हो सकता हूं और किसी का भी मुंह तोड़ सकता हूं। फिर हिम्मत करके मेरी बहन ने मुझे मेरी बीमारी के बारे में बताया। पहले तो मैं एकदम से हैरान रह गया लेकिन फिर मैंने उससे कहा, ‘ठीक है मुझे कैंसर हो गया अब क्या?’

‘मैं दो-तीन घंटे तक फूट फूटकर रोया’

इसके बाद जब बहन मेरे पास से चली गई तो मैं दो-तीन घंटे तक फूट फूटकर रोया। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि अगर मुझे कुछ हो गया तो मेरी पत्नी, बच्चों , बहनों का क्या होगा? मन में बहुत उथल-पुथल मची हुई थी लेकिन फिर मैंने खुद से कहा कि नहीं मुझे कमजोर होने से खुद को रोकना है क्योंकि मेरी वजह से पूरा परिवार बिखर जाएगा ।’

साल 2020 में संजय दत्त को हुआ था कैंसर

आपको बता दें कि साल 2020 में संजय दत्त ने पोस्ट लिखकर जानकारी दी थी कि उन्हें कैंसर है। मालूम हो कि संजय दत्त बहुत जल्द रणबीर कपूर और वाणी कपूर के साथ फिल्म शमशेरा में और पृथ्वीराज में अक्षय कुमार सोनू सूद और मानुषी छिल्लर के साथ नजर आएंगे।

Ranjana Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *